नई दिल्ली। डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 271 रुपये गिरकर 49,729 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बुधवार को सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी भी 512 रुपये के नुकसान के साथ 53,582 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। बृहस्पतिवार को इसका बंद भाव 53,894 रुपये रहा था। शुक्रवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तेजी का मुख्य कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख और अमेरिकी मुद्रा का कमजोर होना था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,801.5 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 19.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
कोरोना संकट के बढ़ने के साथ-साथ सोने की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। दरअसल आर्थिक अनिश्चतता के चलते निवेशक इक्विटी और प्रॉपर्टी जैसी निवेश विकल्पों से दूरी बना कर सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों का चुनाव कर रहे हैं, जिससे सोने की निवेश मांग में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि दूसरी तरफ ठोस सोने की मांग में गिरावट बनी हुई है। इस साल अब तक घरेलू बाजारों में सोने की कीमत 25 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। 2020 की शुरुआत में सोना 40 हजार से नीचे के स्तर पर था, फिलहाल कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब हैं। जानकारों का अनुमान है कि कोरोना संकट को लेकर अनिश्चितता बनी रहने से सोने में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है और सोना दीवाली तक 52 हजार रुपये का स्तर पार कर सकता है। विदेशी बाजार में सोने के 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।