नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। गिरावट के साथ सोना 47500 रुपये और चांदी 58 हजार रुपये के स्तर से नीचे पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज के कारोबार में सोना 142 रुपये की गिरावट के साथ 47,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले के कारोबारी सत्र में भाव 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी कीमत भी 701 रुपये फिसलकर 57,808 रुपये प्रति किलो रह गयी। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 58,509 रुपये प्रति किलो था। कीमतों में गिरावट के लिए विदेशी संकेत अहम रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,781.50 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के टीके की प्रगति को लेकर उम्मीद बढ़ने की वजह से निवेशकों ने जोखिम वाली परिसंपत्तियों में निवेश बढ़ाया जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
दीपावली के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना अगस्त के अपने रिकॉर्ड स्तर से 8500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। वहीं चांदी ने 76008 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। यानि चांदी अपने उच्चतम स्तर से 18 हजार रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है।
24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थीं। वहीं इसी दिन चांदी भी 60 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गई। इसके बाद से कीमतें इन अहम स्तरों से नीचे ही बनी हुई हैं। जानकारों की माने तो अर्थव्यवस्था में सुधार और कोरोना वैक्सीन को लेकर सकारात्मक संकेतों से निवेशक अब सोने जैसे सुरक्षित निवेश की जगह ज्यादा रिटर्न वाले निवेश विकल्पों की तरफ मुड़ रहे हैं, जिससे कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है।