नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सोना 29,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और यह तीन माह के निम्न स्तर 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया। इस हफ्ते सोने की कीमतों में 800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी 900 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए प्रति किलो रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाओं की वजह से कमजोर वैश्विक रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सप्ताह के दौरान न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी दर्शाता 1,212.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से बहुमूल्य धातुओं का आयात सस्ता हो गया जिससे कीमतें प्रभावित हुई।
जानिए सोने से जुड़े ये फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
दिल्ली छिटपुट लिवाली के कारण 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों की 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता के रूख लिए शुरुआत हुई। उसके बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच इसमें आगे और गिरावट आई और यह सप्ताहांत में करीब तीन माह के निम्न स्तर क्रमश: 28,850 रुपए और 28,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 17 फरवरी को सोने का भाव गिरावट प्रदर्शित करता 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम था। गिन्नी के भाव भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 22,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 900 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 975 रुपए की गिरावट के साथ 38,865 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में लिवाल 66,000 रुपए और बिकवाल 67,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।