नई दिल्ली। विदेशों में सोने में तेजी के बावजूद ज्वैलर्स की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपए की गिरावट के साथ 28 माह के उच्च स्तर से नीचे 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि चांदी में आगे और तेजी आने की उम्मीद में सटोरियों ने लिवाली बढ़ा दी थी जिससे चांदी साप्ताहिक डिलीवरी में तेजी बरकरार रही। कारोबारियों के मुताबिक सोने की मौजूदा उच्च दरों पर ज्वैलर्स की मांग में नरमी से सोने की चमक पर असर पड़ा।
सूत्रों ने कहा कि हालांकि विदेशों में मजबूती के रख ने हानि को कुछ सीमित कर दिया। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने के फैसले के बाद बाजार में अस्थिरता के मद्देनजर निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। सिंगापुर में सोना 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 1,367.45 डॉलर प्रति औंस हो गया। अभी तक वर्ष 2016 में कीमतों में 29 फीसदी की तेजी आई है। चांदी भी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
दिल्ली बाजार में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 150-150 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,900 रुपए और 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल के कारोबार में इसमें 400 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी को फुटकर विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली का समर्थन मिला और इसका भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 23,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1,325 रुपए की तेजी के साथ 47,840 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। लेकिन उपभोक्ता उद्योगों के कमजोर उठान के कारण चांदी तैयार की कीमत पर कुछ दबाव रहा और इसकी कीमत 1,300 रुपए की गिरावट के साथ 46,100 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई।