Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने और चांदी ने इस साल निवेशकों को दिया 41 फीसदी तक रिटर्न, शेयर बाजार से हुआ 8 फीसदी मुनाफा

सोने और चांदी ने इस साल निवेशकों को दिया 41 फीसदी तक रिटर्न, शेयर बाजार से हुआ 8 फीसदी मुनाफा

वर्ष 2016 में अब तक सोना और चांदी ने निवेशकों को शेयरों के मुकाबले बेहतर लाभ दिया है। इस साल अब तक कीमती धातुओं में निवेशकों को 41 फीसदी तक लाभ मिला है।

Dharmender Chaudhary
Published : August 16, 2016 11:29 IST
सोने और चांदी ने इस साल निवेशकों को दिया 41 फीसदी तक रिटर्न, शेयर बाजार से हुआ 8 फीसदी मुनाफा
सोने और चांदी ने इस साल निवेशकों को दिया 41 फीसदी तक रिटर्न, शेयर बाजार से हुआ 8 फीसदी मुनाफा

नई दिल्ली। वर्ष 2016 में अब तक सोना और चांदी ने निवेशकों को शेयरों के मुकाबले बेहतर लाभ दिया है। इस साल अब तक कीमती धातुओं में निवेशकों को 41 फीसदी तक लाभ मिला है। वर्ष 2016 में अभी तक सोने और चांदी में क्रमश: 22.29 फीसदी और 40.69 फीसदी तक की तेजी आई है। दूसरी ओर 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में मात्र 7.79 फीसदी तक की ही तेजी आई है।

सेंसेक्स नौ अगस्त 2016 को एक वर्ष के उच्च स्तर 28,289.96 अंक के स्तर को छू गया था। हालांकि चार मार्च 2015 के अपने 30,024.74 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई से सूचकांक अब भी 1,872.34 अंक अथवा 6.23 फीसदी कम है। वर्ष के आरंभ में बाजार धारणा कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव और चीनी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर प्रभावित रही। हालांकि, कंपनियों की बेहतर आय और मानसून की बरसात में तेजी के कारण मार्च के बाद से बाजार में तेजी लौटी।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में कमजोरी के दौरान सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने ने अन्य सामग्रियों को पीछे छोड़ दिया। अगस्त 12 को सोना बढ़कर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया जो 31 दिसंबर 2015 को 25,390 रुपए पर था जबकि चांदी 33,300 रुपए से बढ़कर 46,850 रुपए प्रति किलो हो गई। ऐतिहासिक आंकड़े दर्शाते हैं कि विगत 15 वर्षों में से 12 वर्षों में सोने ने सकारात्मक लाभ दिए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement