नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आई गिरावट के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 57 रुपये गिरकर 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 46,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की भांति चांदी में भी गिरावट रही। चांदी का दाम 270 रुपये घटकर 66,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 66,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी के साथ 1738 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट होकर 25.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोमवार को सोना 1738 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था इस वजह से हाजिर बाजार में भी इसकी कीमतों पर दबाव देखा गया।
सोना वायदा में तेजी
कारोबारियों द्वारा ताजा सौदे का आकार बढ़ाने से वायदा बाजार में सोने की कीमत सोमवार को मामूली 4 रुपये की मजबूती के साथ 46,597 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 4 रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,597 रुपये प्रति दस ग्राम रही। इसमें 11,865 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 98 रुपये की हानि के साथ 66,885 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की हानि के साथ 66,885 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 9,516 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.21 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने के कारण वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को पांच रुपये की गिरावट के साथ 4,429 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत पांच रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,429 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 5,445 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.07 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का भाव 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.67 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.15 रुपये की गिरावट के साथ 181.10 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.15 रुपये अथवा 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 181.10 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,772 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट आई।
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को निकेल वायदा भाव 2.52 प्रतिशत की हानि के साथ 1,221.10 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 31.60 रुपये यानी 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,221.10 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,549 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट आई।
कोरोना के कहर से 8 महीने में पहली हुआ डॉलर के आगे रुपये का ये हाल...
Covid Crisis ने बढ़ाई lockdown की संभावना, Deloitte ने जताई एक अच्छी उम्मीद
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई खुशखबरी, मिलेगी हजारों लोगों को जल्द नौकरी
COVID-19 से वाहन उद्योग को पहुंचा नुकसान...