Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Goibibo ने पेश की Go-Time Gaurantee सर्विस, 2 घंटे में मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड

Goibibo ने पेश की Go-Time Gaurantee सर्विस, 2 घंटे में मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी Goibibo ने इसके लिए गो टाइम गारंटी सर्विस लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि वह कैंसेलेशन के दो घंटों के भीतर आपको आपका रिफंड दे देगी।

Surbhi Jain
Updated : March 21, 2016 18:17 IST
Goibibo ने पेश की Go-Time Gaurantee सर्विस, 2 घंटे में मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड
Goibibo ने पेश की Go-Time Gaurantee सर्विस, 2 घंटे में मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन टिकट कैंसिल करवाने पर अब आपको सिर्फ 2 घंटे के भीतर रिफंड मिल जाएगा। ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी Goibibo ने इसके लिए गो टाइम गारंटी सर्विस लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि वह कैंसेलेशन के दो घंटों के भीतर आपको आपका रिफंड दे देगी। कंपनी के मुताबिक अगर रिफंड आपको 2 घंटों के भीतर नहीं मिलता तो हर एक घंटे की देरी पर यूजर के गो कैश वॉलेट में 100 रुपए क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस सर्विस के तहत यूजर को रिफंड का सटीक मिनट और सेकेंड्स पता चल जाएगा।

रिफंड लेने वाले यूजर्स को होगा फायदा

Goibibo का कहना है कि तकरीबन 15 प्रतिशत (अपने खुद के डेटा पर आधारित) यात्री ऐसे हैं जो अपने ट्रिप में बदलाव जरूर करते हैं, इसलिए जरूरी है कि कस्टमर्स को उनका रिफंड दिया जाए। साथ ही यह भी बताया कि गो टाइम गैरंटी के लॉन्च वीक में इसने 99 प्रतिशत एप्लिकेबल केस मात्र 30 मिनट में प्रोसेस कर दिए थे। कंपनी अपनी साइट पर अगले 3 से 4 महीने में टाइम गारंटीज भी लॉन्च करने वाली है।

गो कैश वॉलेट– जनवरी 2014 में Goibibo ने क्लोस्ड वॉलेट यानि कि गोकैश लॉन्च किया था। इसके जरिए कस्टमर्स अपने पुरानी बुकिंग के पेल होने पर ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग करते थे। ऐसा करने से उन्हें रिवार्ड या रिडिमिंग प्वाइंट्स मिलते थे।

मोबाइल के जरिए बढ़ रहा है ट्रैफिक 

दिसंबर की तिमाही में कंपनी ने दावा किया था कि उसकी 71 फीसदी होटल बुकिंग मोबाइल के जरिए आई थी। डेस्कटॉप से 29 फीसदी बुकिंग आई थी। आईबीबो ग्रूप अगस्त में होटल स्टार्टअप डीजूबो में न्यूनतम हिस्सेदारी हासिल की थी। वेबसाइट के मुताबिक ट्रांस्जेक्शन के फेल होने पर 24 घंटे से भी कम समय में बैंक से रिफंड तैयार करते हैं। बैंक खुद कस्टमर के एकाउंट में पैसे क्रेडिट करने के लिए 2 से 5 बिजनेस डेज लेते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए दुनिया के ऐसे देश जहां कम पैसों में कर सकते हैं ट्रैवल

10 COUNTRIES

jordan IndiaTV Paisa

kenya IndiaTV Paisa

bhutan_punakha_monastery_lr IndiaTV Paisa

cambodia IndiaTV Paisa

Egypt IndiaTV Paisa

lebanon_beirut_el_amine_lrg IndiaTV Paisa

qatar IndiaTV Paisa

thailand1 IndiaTV Paisa

turkey IndiaTV Paisa

bali-indonesia-resort-hd-wa IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- अब सेल्‍फी लेकर हो जाएगा ऑनलाइन पेमेंट, अमे‍जन ने शुरू की तैयारी

यह भी पढ़ें- Online Scams: भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी सबसे ज्‍यादा, वर्क फ्रॉम होम और लॉटरी के बहाने हो रहे हैं फ्रॉड

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement