नई दिल्ली। सिगरेट निर्माता कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ करीब-करीब तीन गुना बढ़कर 58.80 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19.70 करोड़ रुपए रहा था। गॉडफ्रे फिलिप्स ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि तिमाही मुनाफे के बावजूद उसकी परिचालन से होने वाली कुल आय 35.32 प्रतिशत गिरकर 670.92 करोड़ रह गई। पिछले साल इसी अवधि में उसकी परिचालन आय 1,037 करोड़ रुपए रही थी।
समीक्षाधीन तिमाही में गॉडफ्रे फिलिप्स का कुल खर्च पिछले साल के 1,007.55 करोड़ रुपए के मुकाबले 41.70 प्रतिशत गिरकर इस साल 587.31 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी की सिगरेट और तंबाकू से होने वाली आय दूसरी तिमाही में 942.62 करोड़ रुपए से घटकर इस साल 576.23 करोड़ रुपए रह गई। वहीं, चायपत्ती और अन्य खुदरा उत्पादों से होने वाली आय 0.16 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 77.92 करोड़ से बढ़कर 78.05 करोड़ रुपए रही।
पुंज लॉयड का शुद्ध घाटा बढ़कर 248 करोड़ रुपए तक पहुंचा
इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पुंज लॉयड का दूसरी तिमाही में एकल घाटा बढ़कर 248.42 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का घाटा 226 करोड़ रुपए था।
पुंज लॉयड ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर-2017) में परिचालन से होने वाली आय मामूली रूप से बढ़कर 1,086 करोड़ हो गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 1,024 करोड़ रुपए थी। इसके साथ ही कंपनी का कुल खर्च पिछले साल के 1,249.83 करोड़ रुपए से बढ़कर इस साल 1,334.77 करोड़ रुपए हो गया।