Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोएयर को इंडिगो के नाम में गो पर आपत्ति, JSPL ब्‍याज का भुगतान करने से चूकी

गोएयर को इंडिगो के नाम में गो पर आपत्ति, JSPL ब्‍याज का भुगतान करने से चूकी

गोएयर को प्रतिस्पर्धी कपंनी इंटरग्लोब एविएशन द्वारा अपनी वेबसाइट का नाम गोइंडिगो डॉट इन रखे जाने पर आपत्ति है और उसकी मांग है कि इसमें से गो को हटाया जाए।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 06, 2016 18:43 IST
Paisa Quick: गोएयर को इंडिगो के नाम में गो पर आपत्ति, JSPL ब्‍याज का भुगतान करने से चूकी
Paisa Quick: गोएयर को इंडिगो के नाम में गो पर आपत्ति, JSPL ब्‍याज का भुगतान करने से चूकी

मुंबई। निजी विमानन कंपनी गोएयर को प्रतिस्पर्धी कपंनी इंटरग्लोब एविएशन द्वारा अपनी वेबसाइट का नाम गोइंडिगो डॉट इन रखे जाने पर आपत्ति है और उसकी मांग है कि इसमें से गो को हटाया जाए।

इंटरग्लोबल एविएशन की विमानन कंपनी इंडिगो है। गोएयर की मालिक कंपनी गो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर विचार करते हुए न्यायाधीश गौतम पटेल ने हैरानी जताई कि कंपनी ने गूगल इंडिया लिमिटेड को भी प्रतिवादी क्यों बनाया है। उन्होंने कहा कि यह तो अच्छा है कि वादी ने गूगल के नाम से जीओ हटाकर ओगल करने की मांग नहीं की। अदालत ने प्रतिवादियों से अपना जवाब अगले साल 31 जनवरी तक दाखिल करने को कहा है।

जेएसपीएल ब्याज भुगतान में चूकी 

  • नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर 30 सितंबर 2016 को बकाया ब्याज चुकाने में चूक गई है, क्योंकि उसके पास नकद धन की कमी थी।
  • कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इन डिबेंचरों पर 9.8 प्रतिशत का ब्याज देय होता है।
  • इसकी न्यासी एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज है।
  • कंपनी ने कहा है कि इसे आगे आने वाले समय में चुका दिया जाएगा।

टाटा ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी के साथ किया समझौता 

  • भारतीय कंपनी टाटा ने किराये पर कार वाली दक्षिण अफ्रीका की कंपनी टेम्पेस्ट कार हायर के साथ गठजोड़ किया है।
  • इसके तहत कंपनी को उसके बेड़े के लिए टाटा बोल्ट 1.2 टर्बो हैचबेक की आपूर्ति करनी है।
  • टाटा ने यह नहीं बताया कि वह कितनी कारों की आपूर्ति करेगी। उसने सिर्फ इतना कहा कि यह संख्या उल्लेखनीय है।
  • बोल्ट को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया है। इसका किराया प्रतिस्पर्धी और देश में सबसे कम होगा।
  • इसमें 100 किलोमीटर मुफ्त प्रतिदिन तथा मानक बीमा कवर शामिल हैं।

ओप्पल लाइटिंग भारतीय बाजार के अनुकूल उत्पाद लाएगी 

  • एलईडी लाइटिंग बनाने वाली कंपनी ओप्पल लाइटिंग का कहना है कि भारत के व्यापक बाजार को देखते हुए वह उसी के अनुरूप अपने उत्पादों को पेश करेगी।
  • कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख रैंबो झांग ने कहा, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
  • कंपनी के पास व्यापक खरीदार हैं और उन्हीं को ध्यान में रखते हुए ल्यूमनरीज की एक विशाल श्रृंखला पेश करती है।

डीएचएफएल ने आवास ऋण की ब्याज दरों में की कटौती

  • दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) ने त्यौहारी मौसम को देखते हुए अपने आवास ऋण की ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की कटौती की है और अब यह 9.35 प्रतिशत रह गई है।
  • कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई 9.35 प्रतिशत की दर उसके नए ग्राहकों के लिए होगी और 11 अक्‍टूबर से प्रभावी होगी।
  • कंपनी इस ब्याज दर को 30 लाख रुपए तक के ऋण पर उपलब्ध कराएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement