Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GoAir ने अपना नाम बदलकर किया Go First, 3600 करोड़ रुपये के IPO के लिये दस्तावेज दाखिल किए

GoAir ने अपना नाम बदलकर किया Go First, 3600 करोड़ रुपये के IPO के लिये दस्तावेज दाखिल किए

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 14, 2021 13:38 IST
GoAir rebrands as Go First, files draft papers for Rs 3,600 crore IPO
Photo:GOFIRST

GoAir rebrands as Go First, files draft papers for Rs 3,600 crore IPO

नई दिल्‍ली। बजट एयरलाइंस गोएयर ने अपने परिचालन के 15 वर्ष पूरा होने के बाद अपना नाम बदलने की घोषणा की है। वाडिया समूह द्वारा प्रवर्तित यह एयरलाइन पिछले 15 साल से परिचालन में है और अब कंपनी ने अपने ब्रांड नाम को बदलकर गो फर्स्ट करने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने 3,600 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिए हैं।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल शुरुआती तौर पर कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। जमा किए गए मसौदा दस्तावेज के मुताबिक एयरलाइन शेयरों की बिक्री के जरिये 3,600 करोड़ रुपये तक जुटाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी ने कहा है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल उसके बकाये कर्ज का पूर्ण रूप से अथवा आशिंक तौर पर समय से पहले अथवा नियमित समय पर होने वाले भुगतान में किया जाएगा। इसके साथ ही विमानों के पट्टा किराया भुगतान और भविष्य के रखरखाव में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए साख पत्रों को बदला जाएगा।

इसके अलावा आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बकाये का पूर्ण अथवा आंशिक तौर पर भुगतान करने के लिए भी किया जाएगा। कंपनी के अन्य सामान्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल होगा। मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में गोएयर को 1,270.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि उसकी कुल आय 7,258.01 करोड़ रुपये रही थी। एयरलाइन को गुरुवार को गोएयर से गोफर्स्ट के तौर पर नया ब्रांड नाम देने के बाद सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि पिछले 15 साल के चुनौतीपूर्ण समय में एयरलाइन लगातार मजबूती के साथ खड़ी रही है।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement