Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GoAir ने की बेंगलुरू व कोलकाता से सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत, आइजोल के लिए भी मिलेगी नॉन-स्‍टॉप सेवा

GoAir ने की बेंगलुरू व कोलकाता से सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत, आइजोल के लिए भी मिलेगी नॉन-स्‍टॉप सेवा

अवकाश यात्राओं के लिहाज से सिंगापुर को एक बेहद अहम डेस्टिनेशन होने का गौरव प्राप्त है, साथ ही यह व्यापार का बेहद प्रतिष्ठित केंद्र भी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 09, 2019 16:30 IST
GoAir launches non-stop flights to Singapore from Bengaluru & Kolkata
Photo:GOAIR

GoAir launches non-stop flights to Singapore from Bengaluru & Kolkata

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे भरोसेमंद और समय की पाबंद एयरलाइन गोएयर ने आज बेंगलुरू और कोलकाता से सिंगापुर तक आने-जाने के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट सेवा की शुरुआत की है। 18 अक्टूबर 2019 से गोएयर हफ्ते में चार दिन बेंगलुरू– सिंगापुर–बेंगलुरू उड़ान सेवाओं का संचालन करेगी, जबकि 19 अक्टूबर 2019 से गोएयर सप्‍ताह में तीन दिन कोलकाता–सिंगापुर–कोलकाता उड़ान सेवाओं का संचालन करेगी। नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए सेवाओं की शुरुआत के अलावा, गोएयर ने अपने 25वें डोमेस्टिक डेस्टिनेशन आइजोल के लिए दैनिक उड़ान सेवाओं के शुभारंभ की भी घोषणा की है।

नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत के अवसर पर गोएयर के मैनेजिंग डायरेक्टर जेह वाडिया ने कहा कि सिंगापुर तक आने-जाने के लिए उड़ान सेवाओं की शुरुआत गोएयर के इतिहास में एक नया मोड़ है। अवकाश यात्राओं के लिहाज से सिंगापुर को एक बेहद अहम डेस्टिनेशन होने का गौरव प्राप्त है, साथ ही यह व्यापार का बेहद प्रतिष्ठित केंद्र भी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गोएयर सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के अलावा ऐसे सभी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगा, जो भारत के साथ-साथ सिंगापुर में भी पर्यटन के विकास में सहायक साबित हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर, आइजोल के लिए हमारी उड़ान सेवाओं की शुरुआत पूर्वोत्तर भारत के सातों राज्यों के प्रति सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसे समुचित रूप से परिवहन द्वारा परिवर्तन के तौर पर संदर्भित किया गया है। गोएयर की उड़ान सेवाओं के बाद, निश्चित तौर पर पूर्वोत्तर भारत के अपेक्षाकृत उपेक्षित परंतु प्राकृतिक सुंदरता के लिहाज से दर्शनीय स्थल तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

18 अक्टूबर, 2019 को बेंगलुरू से सिंगापुर के लिए गोएयर की पहली फ्लाइट G8 27, केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम को 19:45 बजे उड़ान भरेगी और 19 अक्टूबर 2019 को सुबह 03:20 बजे सिंगापुर पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट G8 28, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से 19 अक्टूबर 2019 को सुबह 04:50 बजे रवाना होगी और सुबह 07:35 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।

19 अक्टूबर, 2019 को कोलकाता से सिंगापुर के लिए गोएयर की पहली फ्लाइट G8 35, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम के 20:25 बजे उड़ान भरेगी और 20 अक्टूबर 2019 को सुबह 03:35 बजे सिंगापुर पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट G8 36, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से 20 अक्टूबर, 2019 को सुबह 04:40 बजे रवाना होगी और सुबह 06:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

आइजोल तक आवागमन के लिए नई दैनिक उड़ान सेवाओं का संचालन लेंगपुई एयरपोर्ट से किया जाएगा, जो आइजोल से 32 किमी की दूरी पर स्थित है। गोएयर की फ्लाइट G8 248 गुवाहाटी से सुबह 06:50 बजे रवाना होगी और सुबह 07:50 बजे आइजोल पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट G8 249 आइजोल से सुबह 08:40 बजे रवाना होगी और सुबह 09:50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement