Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GoAir अत्यंत कम लागत वाले बिजनेस मॉडल पर लगा रही है दांव, रेलवे की तुलना में कम समय में यात्रा होगी पूरी

GoAir अत्यंत कम लागत वाले बिजनेस मॉडल पर लगा रही है दांव, रेलवे की तुलना में कम समय में यात्रा होगी पूरी

हम बड़ी संख्या में पहली बार उड़ान भरने वालों और गैर-बिजनेस श्रेणी के यात्रियों की मांग पूरी करते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 26, 2021 14:27 IST
GoAir bets big on ultra-low-cost carrier model to consolidate market position- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

GoAir bets big on ultra-low-cost carrier model to consolidate market position

नई दिल्‍ली। विमानन क्षेत्र कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वहीं इसके बीच वाडिया प्रवर्तित गोएयर ने अपने नेटवर्क और विमानों के बेड़े में बड़े विस्तार की योजना बनाई है। एयरलाइन अब अत्यंत कम लागत के विमानन मॉडल पर दांव लगाने जा रही है। गोएयर बेहद प्रतिस्पर्धी और लागत की दृष्टि से संवेदनशील बाजार में उन कुछ भारतीय एयरलाइंस में हैं, जो मुनाफा कमा रही हैं। गोएयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कहा कि हालांकि, क्षेत्र के समक्ष कुछ अस्थायी दिक्कतें आ रही है, लेकिन गोएयर में हमारा मानना है कि एयरलाइन अपने विरासत वाले अत्यंत कम लागत के ढांचे के साथ विशिष्ट स्थिति में है। इसकी वजह से हम हमेशा टिके रहे हैं।

मार्च में एयरलाइन के प्रवर्तक परिवार के जेह वाडिया कंपनी के प्रबंधन से हट गए थे। एयरलाइन ने बेन बाल्डान्जा को पदोन्नत कर वाइस चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की थी। बाल्डांजा को अमेरिका में स्पिरिट एयरलाइंस के पुनरुद्धार का श्रेय दिया जाता है। वह वैश्विक एयरलाइन पेशेवर हैं। इस तरह की भी चर्चाएं हैं कि गोएयर अपने विस्तार के लिए धन भी जुटा रही है। खोना ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अत्यंत कम लागत का (यूएलसीसी) मॉडल गोएयर के लिए विशिष्ट वृद्धि का मार्ग तैयार करेगा।

गोएयर में हम अपने यूएलसीसी मॉडल के जरिये भरोसे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सबसे हमें अपने परिचालन को सुगम और कुल लागत ढांचे को निचले स्तर पर रखने में मदद मिलती है। इसमें पायलटों और इंजीनियरिंग टीमों के लिए साझा कौशल सेट की जरूरत होती है। खोना ने कहा कि भारतीय विमानन बाजार का अभी पूरा दोहन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एक बार महामारी समाप्त होने के बाद इसमें भारी मांग देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हम बड़ी संख्या में पहली बार उड़ान भरने वालों और गैर-बिजनेस श्रेणी के यात्रियों की मांग पूरी करते हैं। छोटे शहरों से हमें मजबूत वृद्धि देखने को मिल रही है। इन शहरों से लोग रेलवे की तुलना में कम समय में यात्रा पूरी करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा महामारी के बाद लोगों की थोड़े समय के लिए छुट्टियां बिताने की मांग भी बढ़ेगी।

Covishield से डबल कीमत पर मिलेगा Covaxin का टीका, कंपनी ने तय की ये कीमत

पीएम मोदी ने की घोषणा, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 26 हजार करोड़ का फायदा

इमरान खान ने कोरोन संकट से जूझ रहे भारत के लिए कही ये बात...

इन देशों ने भारत से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध...

चारों तरफ से आ रही बुरी खबरों के बीच आई हफ्ते की पहली अच्‍छी खबर...

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement