मुंबई। गोवा हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन कुछ प्रभावित हो सकता है। अगले सप्ताह हवाई अड्डे को हवाई पट्टी (रनवे) के उन्नयन के लिए पांच दिन को आंशिक रूप से बंद किया जाएगा। हवाई अड्डा प्राधिकरणों द्वारा घरेलू एयरलाइंस को जारी नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएएम) में कहा गया है कि उन्नयन कार्य के लिए रनवे को 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कुछ घंटों के लिए बंद किया जाएगा।
एनओटीएएम से तात्पर्य वायुक्षेत्र प्रबंधन में उस नोटिस से है जिसमें प्रतिष्ठान, स्थिति, या किसी सुविधा में बदलाव, सेवा या प्रक्रिया और अन्य चीजों के बारे में सूचना होती है। कुछ एयरलाइंस ने पहले ही गोवा से उड़ान भरने या यहां उतरने वाले यात्रियों को रवने के बंद होने की वजह से सेवाओं पर पड़ने वाले असर के बारे में सूचित कर दिया है।
गोवा हवाई अड्डा देश के उन 20 वायु क्षेत्रों में से है जहां से अनुसूचित उड़ानों के अलावा रक्षा विमानों का भी परिचालन होता है। यह हवाई अड्डा दक्षिण गोवा के डबोलिन में स्थित और इसका प्रबंधन भारतीय नौसेना द्वारा किया जाता है।
आईटी सीपीसी बेंगलुर को नया पिन कोड मिला
आयकर रिटर्न दाखिल करने के पावती फॉर्म या रिफंड से संबंधित अन्य दस्तावेज बेंगलुर में आयकर विभाग के सीपीसी को भेजने के इच्छुक करदाता अब इसे एक विशिष्ट पिनकोड पर भेज सकते हैं। डाक विभाग ने सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) को नया पिनकोड जारी किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि केंद्र को भेजे गए पत्र या मेल गायब नहीं हों और बिना विलंब के पहुंच सकें।