Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पांच दिनों तक आंशिक रूप से बंद रहेगा गोवा हवाई अड्डा, रनवे को किया जाएगा अपग्रेड

पांच दिनों तक आंशिक रूप से बंद रहेगा गोवा हवाई अड्डा, रनवे को किया जाएगा अपग्रेड

गोवा हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन कुछ प्रभावित हो सकता है। अगले सप्ताह हवाई पट्टी (रनवे) के उन्नयन के लिए पांच दिन को आंशिक रूप से बंद किया जाएगा।

Dharmender Chaudhary
Published on: April 13, 2017 17:20 IST
पांच दिनों तक आंशिक रूप से बंद रहेगा गोवा हवाई अड्डा, रनवे को किया जाएगा अपग्रेड- India TV Paisa
पांच दिनों तक आंशिक रूप से बंद रहेगा गोवा हवाई अड्डा, रनवे को किया जाएगा अपग्रेड

मुंबई। गोवा हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन कुछ प्रभावित हो सकता है। अगले सप्ताह हवाई अड्डे को हवाई पट्टी (रनवे) के उन्नयन के लिए पांच दिन को आंशिक रूप से बंद किया जाएगा। हवाई अड्डा प्राधिकरणों द्वारा घरेलू एयरलाइंस को जारी नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएएम) में कहा गया है कि उन्नयन कार्य के लिए रनवे को 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कुछ घंटों के लिए बंद किया जाएगा।

एनओटीएएम से तात्पर्य वायुक्षेत्र प्रबंधन में उस नोटिस से है जिसमें प्रतिष्ठान, स्थिति, या किसी सुविधा में बदलाव, सेवा या प्रक्रिया और अन्य चीजों के बारे में सूचना होती है। कुछ एयरलाइंस ने पहले ही गोवा से उड़ान भरने या यहां उतरने वाले यात्रियों को रवने के बंद होने की वजह से सेवाओं पर पड़ने वाले असर के बारे में सूचित कर दिया है।

गोवा हवाई अड्डा देश के उन 20 वायु क्षेत्रों में से है जहां से अनुसूचित उड़ानों के अलावा रक्षा विमानों का भी परिचालन होता है। यह हवाई अड्डा दक्षिण गोवा के डबोलिन में स्थित और इसका प्रबंधन भारतीय नौसेना द्वारा किया जाता है।

आईटी सीपीसी बेंगलुर को नया पिन कोड मिला

आयकर रिटर्न दाखिल करने के पावती फॉर्म या रिफंड से संबंधित अन्य दस्तावेज बेंगलुर में आयकर विभाग के सीपीसी को भेजने के इच्छुक करदाता अब इसे एक विशिष्ट पिनकोड पर भेज सकते हैं। डाक विभाग ने सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) को नया पिनकोड जारी किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि केंद्र को भेजे गए पत्र या मेल गायब नहीं हों और बिना विलंब के पहुंच सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement