नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स के बाद अब अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने आज एक बयान जारी करत हुए कहा कि कंपनी भारत में बने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है। यह वृद्धि सभी मॉडल्स पर दो फीसदी तक की होगी। इससे पहले गुरुवार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत 20 हजार रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
You Too: मारुति सुजुकी ने भी की दाम बढ़ाने की घोषणा, जनवरी से 20,000 रुपए तक महंगी होंगी कारें
जानिए दिसंबर में कौन सी कंपनी दे रही है कितना डिस्काउंट
December Car Offers
December Offers by Maruti
December Offers by Hyundai
December Offers by Honda
December Offers by Nissan
December Offers by Skoda
बढ़ती लागत के चलते महंगी होंगी कारें
कंपनी ने आज कहा कि रुपए के एक्सचेंज रेट दर में उतार-चढ़ाव तथा लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए उसने यह फैसला किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जीएम इंडिया स्थानीय स्तर पर विनिर्मित शेवरले वाहनों की कीमत जनवरी से दो प्रतिशत तक बढाएगी। कंपनी के स्थानीय स्तर पर बने वाहनों में बीट से लेकर क्रूज शामिल है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.2 लाख रुपए से लेकर 16.85 लाख रुपए है। कंपनी के एसयूवी ट्रेलब्लेजर पर यह बढोतरी लागू नहीं होगी।
इन कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी
जनवरी से जिन कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं उसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति और हुंडई भी शामिल है। मारुति ने गुरुवार को ही अपनी सभी कारों की कीमत 1 जनवरी से 20 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं हुंडई ने अपनी सभी कारों की कीमत में 30 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके अलावा टोयोटा ने भी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हालांकि, अभी अपने अलग अलग वाहनों के मॉडल की वृद्धि के बारे में ब्यौरा तैयार नहीं किया है। इससे पहले जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू ने भी क्रमश: दो और तीन फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। यह मूल्य वृद्धि एक जनवरी से प्रभावी होगी और सभी मॉडलों पर होगी।