Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले हफ्ते करनी है बाजार में कमाई, तो जानिये क्या है जानकारों की राय

अगले हफ्ते करनी है बाजार में कमाई, तो जानिये क्या है जानकारों की राय

देश में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। रिकवरी रेट बढ़कर 96 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है, वहीं पॉजिटिविटी रेट लगातार 12वें दिन 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 20, 2021 13:42 IST
कैसी रहेगी अगले हफ्ते...
Photo:PTI

कैसी रहेगी अगले हफ्ते बाजार की चाल

नई दिल्ली। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह विदेशी संकेतकों, मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से तय होगी। शेयर बाजार के जानकारों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, इसलिए निवेशकों की निगाह विदेशी बाजारों के संकेतों पर रहेगी। उन्होंने कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। 

क्या है जानकारों की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार ज्यादातर समय तक एक दायरे में रहेगा। हमारा मानना है कि जून माह के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। बाजार भागीदारों की निगाह विदेशी बाजारों पर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से भी बाजार की दिशा तय होगी।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘आगे चलकर मानसून और टीकाकरण की रफ्तार से बाजार को दिशा मिलेगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 प्रतिशत नीचे आया। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में निवेशकों की निगाह संक्रमण की दर, टीकाकरण की रफ्तार तथा मानसून की प्रगति पर रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की नजर ब्रेंट कच्चे तेल, रुपये के उतार-चढ़ाव और विदेशी कोषों के प्रवाह पर भी रहेगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘छोटी अवधि में बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा।’’ 

कोविड पर नियंत्रण, टीकाकरण में तेजी
देश में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। रिकवरी रेट बढ़कर 96 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है, वहीं पॉजिटिविटी रेट लगातार 12वें दिन 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है। मानक के मुताबिक 5 प्रतिशत से कम रेट बनी रहने पर माना जाता है कि कोरोना नियंत्रण में है, ये बाजार के लिये सकारात्मक है। वहीं अब तक देश में 27 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लगायी जा चुकी है। 

 

यह भी पढ़ें: बीते हफ्ते इन 4 कंपनियों ने करायी अपने निवेशकों को  68 हजार करोड़ रुपये की कमाई, जानिये कहां मिला फायदा

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement