Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Launching: जियोनी ने भारतीय बाजार में पेश किया नया 4G स्मार्टफोन S6, कीमत 19,999 रुपए

New Launching: जियोनी ने भारतीय बाजार में पेश किया नया 4G स्मार्टफोन S6, कीमत 19,999 रुपए

जियोनी ने भारत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन जियोनी S6 बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस नए 4जी स्‍मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए तय की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : February 09, 2016 16:48 IST
New Launching: जियोनी ने भारतीय बाजार में पेश किया नया 4G स्मार्टफोन S6, कीमत 19,999 रुपए
New Launching: जियोनी ने भारतीय बाजार में पेश किया नया 4G स्मार्टफोन S6, कीमत 19,999 रुपए

नयी दिल्ली। चीन की प्रमुख मोबाइल कंपनी जियोनी ने भारत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन जियोनी S6 बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस नए 4जी स्‍मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए तय की है। कंपनी के अनुसार जियोनी S6 उसका पहला वीओएलटीई प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्टफोन है। यह प्रौद्योगिकी वायस व वीडियो काल की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है। जियोनी S6 फ्लिपकार्ट पर आनलाइन के साथ साथ प्रमुख खुदरा बिक्री केंद्रों में उपलब्ध होगा।

दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर

जानिए किस मोबाइल कंपनी का है क्‍या 3G और 4G डाटा प्‍लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

ये हैं जियोनी S6 की खासियतें

एंड्रायड 5.1 आधारित जियोनी एस6 में 1.3 गीगाहट्र्ज का ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। स्‍क्रीन की सु‍रक्षा के लिए इसमें गोरिला ग्लास 3 दिया गया है। इसका कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है। इसमें टाइप सी प्लगइन तथा 3150 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक जियोनी एस6 में एएमआई लॉक व एएमआई नोट जैसे कई फीचर हैं।

जियोनी S6 की स्‍पेसिफिकेशंस

अगर जियोनी S6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। ग्राफिक्स के लिए माली-T720 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका कैमरा ऐप नाइट मोड, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, मैजिक फोकस और कई अन्य फ़ीचर से लैस है। यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement