Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का किया उद्घाटन, सिर्फ 2 घंटे के लिए होगा बंद

मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का किया उद्घाटन, सिर्फ 2 घंटे के लिए होगा बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज इंडिया आईएनएक्स का उद्घाटन किया। एक्सचेंज सिर्फ 2 घंटे के लिए बंद होगा।

Dharmender Chaudhary
Updated on: January 09, 2017 22:17 IST
पीएम मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का किया उद्घाटन, सिर्फ 2 घंटे के लिए होगा बंद- India TV Paisa
पीएम मोदी ने गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का किया उद्घाटन, सिर्फ 2 घंटे के लिए होगा बंद

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिफ्ट सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज इंडिया (आईएनएक्स) का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि इससे भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों के साथ बराबरी के मंच पर सामना कर सकेंगी। इंडिया आईएनएक्स बंबई शेयर बाजार की अनुषंगी कंपनी है।

एक्सचेंज पर 24 में 22 घंटे होगा कारोबार

  • इस एक्सचेंज दुनिया की सबसे आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी वाला खरीद-फरोख्त का मंच स्थापित है।
  • इस मंच पर ऑर्डर आने और उसके निस्तारण में सिर्फ 0.4 माइक्रो सेकेंड का समय लगेगा।
  • एक माइक्रो सेकेंड एक सेकेंड के दस लाखवें हिस्से के बराबर होता है।
  • यह एक्सचेंज एक दिन में 24 में 22 घंटे काम करेगा।
  • इसमें अंतरराष्ट्रीय निवेशक और एनआरआई दुनिया में कहीं से भी खरीद फरोख्त कर सकेंगे।
  • आईएनएक्स शुरआत में इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, जिंस डेरिवेटिव्स (इंडेक्स और स्टॉक सहित) में काम करेगा।
  • बाद में इसकी योजना डिपाजिटरी रिसीट्स और बॉन्डड शुरू करने की है।
  • मोदी ने डिजिटल तरीके से घंटा बजाकर एक्सचेंज का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी  ने कहा कि यह भारतीय वित्तीय क्षेत्र के लिए एक यादगार लम्हा है। उन्होंने कहा, गिफ्ट सिटी के लिए मेरी सोच कहीं बड़ी है। मुझे लगता है कि अगले दस साल में गिफ्ट सिटी दुनिया में ट्रेड किए जाने वाले कम से कम कुछ उत्पादों का मूल्य तय करने वाला होगा। चाहे यह करेंसी में हो या जिंस में, शेयर में या ब्याज दर डेरिवेटिव्स अथवा अन्य वित्तीय उत्पादों में।

  • प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि यह एक्सचेंज सेवाओं की गुणवत्ता तथा सौदों की गति के हिसाब से नए मानदंड स्थापित करेगा।
  • उन्होंने कहा, यह एक्सचेंज गिफ्ट सिटी के आईएफएससी का हिस्सा है। आईएफएससी की अवधारणा काफी सरल है।
  • यह विदेशी प्रतिभाओं को घरेलू प्रौद्योगिकी और नियामकीय ढांचा उपलब्ध कराएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement