Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब कैश में नहीं मिलेगा वेतन, कैबिनेट ने दी पेमेंट ऑफ वेजेस अध्यादेश को मंजूरी

अब कैश में नहीं मिलेगा वेतन, कैबिनेट ने दी पेमेंट ऑफ वेजेस अध्यादेश को मंजूरी

कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। अब कैश में नहीं मिलेगा वेतन। बुधवार को कैबिनेट ने नए अध्‍यादेश को मंजूरी दे दी।

Ankit Tyagi
Updated on: December 21, 2016 16:11 IST
IndiaTV Hindi
अब कैश में नहीं मिलेगा वेतन, कैबिनेट ने दी पेमेंट ऑफ वेजेस अध्यादेश को मंजूरी

नई दिल्‍ली। कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पेमेंट ऑफ वेजेस अध्‍यादेश को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते कर्मचारियों को अब कैश सैलरी नहीं मिलेगी। अगर सूत्रों की माने तो 10 से ज्यादा कर्मचारी वाले संस्थानों को अब चेक या सीधे अकाउंट में सैलरी जमा करवानी होगी।

अब आसानी से मिलेगा बिना एक्सट्रा चार्ज कंफर्म टिकट, 1 जनवरी से शुरू हो रही है एक नई सुविधा

तस्वीरों में दे खिए नए नोट को

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

बुधवार को कैबिनेट ने लिया फैसला

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है।
  • सरकार का ये फैसला 10 से अधिक कर्मचारी वाली कंपनियों पर लागू होगा।
  • कंपनियों को अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को या तो उनके खाते या फिर चेक के माध्‍यम से तनख्‍वाह देनी पड़ेगी।
  • इस अध्‍यादेश पर मुहर लगने के बाद इसे राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
  • राष्‍ट्रपति के हस्‍ताक्षर करते ही यह अध्‍यादेश नियम के रूप में लागू हो जााएगा।

दिल्ली सरकार नए साल में देगी सस्ते किराए की सौगात, 50 फीसदी तक घट सकता है बस का किराया

लोकसभा में पेश हो चुका है बिल

  • वेतन संबंधित यह बिल 15 दिसंबर 2016 को लोकसभा में पेश हो चुका है।
  • लेबर मिनिस्टर बंडारू दत्तात्रेय ने इस बिल को लोकसभा में पेश किया था।
  • बिल में कहा गया है कि नई प्रोसेस से डिजिटल और कम कैश वाली इकोनॉमी का मकसद पूरा होगा।

सरकार नहीं चाहती 2 महीने का इंतजार  

  • यह बिल अगले साल बजट सेशन में पास हो सकता है। ऐसे में सरकार 2 महीने इंतजार करने के बजाय इस पर ऑर्डिनेंस (अध्यादेश) लाई है। बाद में इसे पार्लियामेंट में पास कराया जाएगा।
  • आपको बता दें कि अगर नए कानून को तुरंत लागू करना चाहे तो उसे ऑर्डिनेंस लाना होता है।
  • यह ऑर्डिनेंस 6 महीने के लिए ही लागू होता है। इस दौरान सरकार को इसे संसद में पास कराना होता है।

डिजिटल लेन-देन करने पर छोटे व्यापारियों को होगा फायदा, चुकाना होगा कम टैक्‍स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement