Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनरल मोटर्स ने भारत में एक अरब डॉलर का निवेश रोका

जनरल मोटर्स ने भारत में एक अरब डॉलर का निवेश रोका

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश को फिलहाल रोक दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 26, 2016 11:57 IST
भारत में डीजल वाहनों पर असमंजस, जनरल मोटर्स ने एक अरब डॉलर का निवेश रोका
भारत में डीजल वाहनों पर असमंजस, जनरल मोटर्स ने एक अरब डॉलर का निवेश रोका

नई दिल्ली। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश को फिलहाल रोक दिया है। देश में नियामकीय अनिश्चिताओं और ग्राहकों की रुचि में परिवर्तन के चलते वह अपनी भविष्य की नीति की भी समीक्षा कर रहा है।

जनरल मोटर्स के एक प्रवक्ता ने बताया, हम भारत में अपने भविष्य के उत्पादों की पूरी समीक्षा कर रहे हैं। जनरल मोटर्स अपने वाहनों की नयी पीढ़ी के साथ वैश्विक वृद्धि बाजार में बनी रहेगी। हालांकि भारत के लिए कलपुर्जों को लाने को फिलहाल तब तक के लिए रोक दिया गया है जब तक हम अपनी भविष्य की नीति की समीक्षा नहीं कर लेते।

प्रवक्ता ने कहा, इसी के चलते हम भारत में अपनी नई पीढ़ी के वाहनों पर निवेश को भी तब तक के लिए रोक रहे हैं जब तक हम अपने भविष्य के वाहनों के पोर्टफोलियो योजना की समीक्षा नहीं कर लेते। कंपनी ने भारतीय बाजार पर अपनी नजर बनाए रखी है और उसी के आधार पर हम अपनी उत्पाद रणनीति तय करेंगे। पिछले साल कंपनी ने भारत में एक अरब डॉलर का नया निवेश करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- जनरल मोटर्स का बिक्री बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला, अपडेटेड क्रूज कार की कीमत 86,000 रुपए तक घटाई

यह भी पढ़ें- GM ने अर्जेंटीना को एक्‍सपोर्ट के लिए पहली बीट कारखाने से निकाली बाहर, होंडा ने बुक की 4,000 BR-V

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement