Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-नवंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात 10 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका-यूरोप में बढ़ी मांग

अप्रैल-नवंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात 10 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका-यूरोप में बढ़ी मांग

रत्न एवं आभूषण का निर्यात अप्रैल-नवंबर अवधि में 10 प्रतिशत बढ़कर 23.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका और यूरोप में मांग बढ़ने से निर्यात बढ़।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 21, 2016 15:50 IST
अप्रैल-नवंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात 10 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका-यूरोप में बढ़ी मांग- India TV Paisa
अप्रैल-नवंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात 10 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका-यूरोप में बढ़ी मांग

नई दिल्ली। रत्न एवं आभूषणों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में 10 प्रतिशत बढ़कर 23.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। देश के प्रमुख निर्यात बाजारों अमेरिका और यूरोप में मांग बढ़ने से निर्यात बढ़ा है।

  • इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रत्न एवं आभूषण निर्यात 21.5 अरब डॉलर रहा था।
  • रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुसार देश के कुल निर्यात में रत्न एवं आभूषणों का हिस्सा 14 प्रतिशत है।
  • अप्रैल-नवंबर की अवधि में निर्यात बढ़ने की मुख्य वजह कट और पॉलिश्ड हीरों के निर्यात में बढ़ोतरी है।
  • इनका निर्यात आलोच्य अवधि में 15.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 13.7 अरब डॉलर था।
  • समीक्षाधीन अवधि में चांदी के आभूषणों का निर्यात 16.3 प्रतिशत बढ़कर 2.4 अरब डॉलर रहा।
  • एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में मांग बढ़ने से निर्यात बढ़ रहा है।
No

बाटा इंडिया ने फरीदाबाद इकाई के कर्मचारियों को वीआरएस की मंजूरी दी 

फुटवियर क्षेत्र की कंपनी बाटा इंडिया के निदेशक मंडल ने अपनी फरीदाबाद इकाई के सभी पात्र कर्मचारियों-श्रमिकों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) को आज मंजूरी दे दी।

  • बोर्ड बैठक में फरीदाबाद की इकाई के सभी पात्र कर्मचारियों-कामगारों के लिए वीआरएस की योजना पर विचार किया और उसे मंजूरी दी गई।
  • कंपनी ने कहा कि उसका मानना है कि वीआरएस का क्रियान्वयन दीर्घावधि में कंपनी के लिए लाभ का सौदा साबित होगा।
  • कंपनी ने कहा कि वीआरएस के वित्तीय प्रभाव की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement