Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त वर्ष 2021-22 में GDP के 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना, सभी संकेत कर रहे हैं अच्‍छा इशारा

वित्त वर्ष 2021-22 में GDP के 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना, सभी संकेत कर रहे हैं अच्‍छा इशारा

देबरॉय ने कहा कि क्षमता उपयोग में सुधार के साथ अगले छह माह में निवेश में और वृद्धि होने की संभावना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 17, 2021 15:03 IST
GDP likely to grow at 10 pc in FY22, says Bibek Debroy- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

GDP likely to grow at 10 pc in FY22, says Bibek Debroy

Highlights

  • वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत में वास्तविक वृद्धि का अनुमान 8.5-12.5 प्रतिशत के बीच था।
  • उच्च आवृत्ति संकेतक विश्वास पैदा करते हैं कि चालू वित्त वर्ष में वास्तविक विकास दर करीब 10% रहेगी।
  • वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि जीडीपी वृद्धि दर 6-7.5 प्रतिशत के बीच रहेगी।

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने बुधवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था उच्च विकास पथ की ओर बढ़ रही है और वित्त वर्ष 2021-22 में इसके लगभग 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। देबरॉय ने एसबीआई के एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे विश्वास है कि हम एक उच्च विकास दर, उच्च गरीबी उन्मूलन दर, उच्च रोजगार दर के साथ एक समृद्ध, अधिक विकसित और बेहतर शासित भारत की ओर अग्रसर हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस साल (वित्त वर्ष 2022) विकास की वास्तविक दर लगभग 10 प्रतिशत रहने वाली है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत में वास्तविक वृद्धि का अनुमान 8.5-12.5 प्रतिशत के बीच था। देबरॉय ने कहा कि हालांकि, जीएसटी राजस्व, ई-वे बिल, बिजली की खपत, वाहन पंजीकरण, रेलवे भाड़ा, कॉरपोरेट लाभप्रदता, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह और इस्पात की खपत सहित सभी प्रकार के उच्च आवृत्ति संकेतक अब इसके बारे में विश्वास पैदा करते हैं कि चालू वित्त वर्ष में वास्तविक विकास दर करीब 10 फीसदी रहेगी। 

वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि जीडीपी वृद्धि दर 6-7.5 प्रतिशत के बीच रहेगी। देबरॉय के मुताबिक, विकास और आय वृद्धि के चार परिचालक हैं- उपभोग, निवेश, सार्वजनिक खर्च और निर्यात। इनमें से तीन और निवेश ने हल्‍की मजबूती और विस्‍तृत विकास दर दिखाई है।

उन्‍होंने कहा कि देश का निर्यात इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही सरकारी खर्च भी बहुत अधिक हो रहा है। देबरॉय ने कहा कि क्षमता उपयोग में सुधार के साथ अगले छह माह में निवेश में और वृद्धि होने की संभावना है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि यदि यह आती भी है तो इसका आर्थिक वृद्धि पर कोई गंभीर असर नहीं होगा क्‍योंकि टीकाकरण की उच्‍च दर और बेहतर सुसज्जित स्‍वास्‍थ्‍य तंत्र के कारण इसका प्रभाव कम होगा।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली सरकार की नई आबकारी नीति से मचा हड़कंप...

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएगी Maruti, जानिए क्‍या है कंपनी की योजना

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़ें: एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाली इस चीज के बढ़ाए दाम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement