Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त वर्ष 2021-22 में देश की GDP ग्रोथ 10.5% रहने का अनुमान: RBI Policy

वित्त वर्ष 2021-22 में देश की GDP ग्रोथ 10.5% रहने का अनुमान: RBI Policy

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मुख्य पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, रेपो रेट की दर को 4 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है, जिस वजह से आने वाले दिनों में होम और कार लोन की दरों में कमी आने की उम्मीद कम है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 05, 2021 10:49 IST
रिजर्व बैंक ने वित्त...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आर्थिक विकास की दर 10.5% रहने का अनुमान लगाया है

मुंबई। भारत की अर्थव्यवस्था के लिए पहली अप्रैल से शुरू होने जा रहा वित्त वर्ष शानदार रह सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान देश की GDP ग्रोथ 10.5% रहने का अनुमान लगाया है। शुक्रवार को रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति पॉलिसी की घोषणा के दौरान यह बात कही है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मुख्य पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, रेपो रेट की दर को 4 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है, जिस वजह से आने वाले दिनों में होम और कार लोन की दरों में कमी आने की उम्मीद कम है। हालांकि देशभर में होम और कार लोन की दरें पहले ही बहुत निचले स्तर पर चल रही हैं। 

RBI गवर्नर ने वित्तवर्ष 2021-22 को देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर  वित्त वर्ष बताया है, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचा है उसकी पूरी भरपायी वित्तवर्ष 2021-22 में हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था सिर्फ एक दिशा में जाएगी और वह दिशा 'अपवर्ड' है। 

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में अब आर्थिक वृद्धि को लेकर परिदृश्य सकारात्मक हुआ है, पुनरूद्धार के संकेत मजबूत हुए हैं, इतना ही नहीं, रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के संतोषजनक दायरे में आ गयी है। मुद्रास्फीति की दर का संतोषजनक दायरे में आना भी अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक रुझान है। उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम निकट भविष्य में नरम रहने की उम्मीद, 2020-21 की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति संशोधित किया गया है, इसके 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि सरकार आरबीआई के लिये मुद्रास्फीति के लक्ष्य की समीक्षा मार्च 2021 तक करेगी, मुद्रास्फीति के लक्ष्य की व्यवस्था ने अच्छा काम किया है। 

यह भी पढ़ें: 

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Sensex ने रचा इतिहास, पहली बार BSE पर लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप हुआ 200 लाख करोड़ रुपये के पार

Disinvestment: कुछ हफ्तों में जारी होगी सरकारी कंपनियों की नई लिस्‍ट, सरकार बेचेगी इनमें अपनी हिस्‍सेदारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement