Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर रह सकती है 6.7%, Nomura ने जताया है अनुमान

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर रह सकती है 6.7%, Nomura ने जताया है अनुमान

चालू वित्‍त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर 6.7 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है। जापानी वित्‍तीय सेवा कंपनी नोमूरा ने यह बात कही है।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 22, 2017 15:12 IST
जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर रह सकती है 6.7%, Nomura ने जताया अनुमान
जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर रह सकती है 6.7%, Nomura ने जताया अनुमान

नई दिल्‍ली। चालू वित्‍त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर 6.7 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है। जापानी वित्‍तीय सेवा कंपनी नोमूरा ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में ओवरऑल गतिविधियां अभी भी नोटबंदी से पहले वाले स्‍तर पर नहीं पहुंची हैं। इससे ग्रोथ की रफ्तार धीमी रहेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के नकारात्मक प्रभाव कम हो रहे हैं लेकिन सुधार की रफ्तार धीमी है और अभी इसका असर व्यापक नहीं है। नोमूरा ने रिसर्च नोट में कहा है कि अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 में जीडीपी ग्रोथ 7 प्रतिशत से घटकर जनवरी-मार्च 2017 में 6.7 प्रतिशत रहने की संभावना है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2017 की दूसरी छमाही में ग्रोथ बढ़कर 7.3 प्रतिशत के औसत पर पहुंच जाएगी और 2018 में यह 7.7 प्रतिशत होगी। वहीं दूसरी ओर नोमूरा आरबीआई पॉलिसी सिग्‍नल इंडेक्‍स (एनआरपीएसआई), जो केंद्रीय बैंक के नीति निर्णयों को ट्रैक करता है, मार्च में बढ़कर 0.08 हो गया, जो फरवरी में 0.01 था। एनआरपीएसआई के बढ़ने का मतलब केंद्रीय बैंक का अगला कदम रेट हाइक करना है, हालांकि यह तुरंत नहीं होगा।

उपभोक्‍ता मूल सूचकांक आधारित महंगाई में वृद्धि, बेहतर निर्यात और अमेरिका के साथ ब्‍याज दरों में अंतर कम होने से ब्‍याज दरों में कटौती की संभावना कम होती है, जबकि वृद्धि की संभवना बढ़ती है। 8 फरवरी को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरबीआई ने अपनी नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा था। केंद्रीय बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक 5-6 अप्रैल को आयोजित होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement