Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गौतम अडानी का बेटा संभालेगा अडानी पोर्ट्स व सेज की जिम्‍मेदारी, बनेगा सीईओ

गौतम अडानी का बेटा संभालेगा अडानी पोर्ट्स व सेज की जिम्‍मेदारी, बनेगा सीईओ

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे करन अडानी को अडानी पोर्ट्स व सेज (एपीएसईजेड) का नया सीईओ नियुक्‍त किया गया है।

Abhishek Shrivastava
Published : December 28, 2015 15:30 IST
गौतम अडानी का बेटा संभालेगा अडानी पोर्ट्स व सेज की जिम्‍मेदारी, बनेगा सीईओ
गौतम अडानी का बेटा संभालेगा अडानी पोर्ट्स व सेज की जिम्‍मेदारी, बनेगा सीईओ

नई दिल्‍ली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे करन अडानी को अडानी पोर्ट्स व सेज (एपीएसईजेड) का नया सीईओ नियुक्‍त किया गया है। करन अडानी एक जनवरी 2016 से सीईओ की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। एपीएसईजेड ने रेगूलेटरी फा‍इलिंग में बताया कि करन सुदीप्‍ता भट्टाचार्य की जगह लेंगे, जो कि नॉर्थ अमेरिका में सीईओ बनकर जा रहे हैं।

कंपनी के बोर्ड ने एपीएसईजेड के सीईओ भट्टाचार्य का इस्‍तीफा स्‍वीकार्य कर लिया है और उनका यह इस्‍तीफा 31 दिसंबर 2015 से प्रभावी होगा। बोर्ड ने करन, एग्जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (नॉन-बोर्ड पोजीशन) को सीईओ के रूप में नियुक्‍त करने को भी अपनी मंजूरी दे दी है। करन की नियुक्ति 1 जनवरी 2016 से प्रभावी होगी। करन, अभी तक पूरे देश में अडानी पोर्ट्स के रणनीतिक विकास का काम देख रहे थे, इसके अलावा वह 2009 से कंपनी के विभिन्‍न पोर्ट ऑपरेशन का प्रबंधन देख रहे हैं। करन का लक्ष्‍य कंपनी की पहचान एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक बिजनेस मॉडल बनाने की है। करन ने प्‍योरड्यू यूनिवर्सिटी यूएसए से इकोनॉमिक्‍स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

फ्लिपकार्ट की नई ब्रांड लाइसेंसिंग पहल

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज एक नई ब्रांड लाइसेंसिंग पहल की, जिसके तहत भारतीय बाजार में उतरने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस उद्योग में यह अपनी तरह का पहला कदम है। इसके तहत फ्लिपकार्ट ने वायाकॉम 18 के साथ गठजोड़ किया है। यह गठजोड़ विक्रेताओं हेतु तीन बडे़ ब्रांड – टीनेज म्युटेंट निंजा ट्रटल्स, स्पांजबाब स्क्वेयरपेंट्स तथा पीनट्स- के लिए गया गया है। बयान में कहा गया है कि वैश्विक ब्रांड विभिन्न श्रेणियों में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी वि-निर्माताओं से गठजोड़ करने की इच्छा रखते हैं और फ्लिपकार्ट इस लिहाज से लाइसेंसिंग प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाना चाहता है, जो कि इन ब्रांडों को भारत में सबसे इच्छित विक्रेताओं से जोड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail