Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गैस की कीमतों में आएगी 20 फीसदी तक गिरावट, 18 महीने में चौथी बार घटेंगे दाम

गैस की कीमतों में आएगी 20 फीसदी तक गिरावट, 18 महीने में चौथी बार घटेंगे दाम

ओएनजीसी सहित सभी प्राकृतिक गैस उत्पादकों को दिए जाने वाले गैस का मूल्य 20 फीसदी गिरावट के बाद 2.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो सकता है।

Dharmender Chaudhary
Published on: September 08, 2016 22:07 IST
गैस की कीमतों में आएगी 20 फीसदी तक गिरावट, 18 महीने में चौथी बार घटेंगे दाम- India TV Paisa
गैस की कीमतों में आएगी 20 फीसदी तक गिरावट, 18 महीने में चौथी बार घटेंगे दाम

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सहित सभी प्राकृतिक गैस उत्पादकों को दिए जाने वाले गैस का मूल्य अक्तूबर में 20 फीसदी घटकर 2.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो सकता है। दाम में यह गिरावट दुनिया में गैस के गिरते दाम के अनुरूप होगी। ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डी.के. सर्राफ ने यह बात कही। पिछले 18 माह के दौरान गैस के दाम में यह चौथी कटौती होगी। सरकार ने अक्टूबर, 2014 में गैस मूल्य निर्धारण का जो फार्मूला तय किया था उसीके अनुरूप ये दाम तय हुए हैं।

सर्राफ ने कहा कि ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा तेल उत्पादक क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस का दाम एक अक्तूबर 2016 से घटकर 2.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) रह सकता है। वर्तमान में दाम 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर है। सर्राफ ने कहा, सामान्य घरेलू गैस का दाम कम हो रहा है, क्योंकि यह दाम कुछ बाजारों से जुड़ा है। हमारे पास कनाडा और अमेरिकी मूल्य है। इनमें भी दाम नीचे आ रहे हैं। वर्तमान राजग सरकार ने अक्टूबर 2014 में गैस मूल्य का नया फार्मूला तय किया था। उसके मुताबिक गैस के दाम हर छह माह में संशोधित किये जायेंगे और इस लिहाज से गैस का अगला मूल्य निर्धारण एक अक्तूबर से होना है।

इससे पहले एक अप्रैल को गैस का दाम 3.06 डॉलर हुआ था। इससे पहले यह 3.82 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू था। पिछले साल एक अक्टूबर को प्राकृतिक गैस का दाम 4.66 डॉलर से घटाकर 3.82 डॉलर प्रति बैरल पर आये थे। एक अक्टूबर को गैस के दाम में और गिरावट से तेल एवं गैस उत्पादक कंपनियों पर दबाव और बढ़ जाएगा। तेल एवं गैस की खोज में लगी कंपनियों के लिए मौजूदा मूल्य उनके निवेश में उत्साह बढ़ाने के लिए काफी नहीं हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement