गडकरी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज के बाजार की शुरुआत करने के समारोह में कहा, भारत बुनियादी ढांचा विकास को शीर्ष प्राथमिकता देता है। हमारी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। एनएचएआई ट्रिपल ए रेटिंग वाला प्रमुख संगठन है। हमारे पास देने के लिए कई बड़ी परियोजनाएं हैं।
मंत्री ने कहा, एनएचएआई वित्तीय रूप से काफी मजबूत संगठन है। हम पहली बार मसाला बांड बाजार में उतरे हैं और मुझे विश्वास है कि हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। गडकरी ने कहा, भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की पूरी तस्वीर बदल रही है। हमें अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से समर्थन की जरूरत है। हम इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि हमारी सभी परियोजनाएं आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक हैं और उन पर अच्छा रिटर्न मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस 96,000 किलोमीटर के आंकड़े को दो लाख किलोमीटर पर पहुंचाने का है। इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त यशवर्धन कुमार सिंह, उप उच्चायुक्त दिनेश के पटनायक और एनएचएआई के चेयरमैन युद्धवीर सिंह मलिक तथा अन्य लोग मौजूद थे। लंदन स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार फिलहाल बाजार में 38 मसाला बॉन्ड हैं जिनके जरिए कुल पांच अरब डॉलर की राशि जुटाई गई है।