नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में रफ्तार लाने के लिए मांग बढ़ाने के उद्देश्य से वित्त मंत्री ने कैपिटल एक्सेंडिचर को 34 फीसदी बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है। सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी। कैपिटल एक्सपेंडिचर या पूंजीगत व्यय वह रकम होती है, जो पुल , सड़क. इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के निर्माण में खर्च की जाती है। इंडस्ट्री लगातार सरकार से खर्च बढ़ाने की मांग कर रही थी, जिससे अर्थव्यवस्था में मांग बढ़े और निजी क्षेत्र का भरोसा बढ़े और वो भी निवेश की शुरुआत करे।