Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कुल 5 रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से वैट पर विचार करने के लिए कहा

कुल 5 रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से वैट पर विचार करने के लिए कहा

अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में 4-5 रुपए की कटौती जरूरी है, पेट्रोल के लिए 65 रुपए प्रति लीटर का भाव लगभग जायज भाव लगता है

Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: October 04, 2017 12:44 IST
कुल 5 रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से वैट पर विचार करने के लिए कहा- India TV Paisa
कुल 5 रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से वैट पर विचार करने के लिए कहा

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल पर मंगलवार को केंद्र की तरफ से एक्साइज में कटौती के बाद इसकी कीमतों में आई 2 रुपए की गिरावट के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम और 3 रुपए घटने की उम्मीद बढ़ गई है। यानि कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल 5 रुपए सस्ते हो सकते हैं। अंग्रेजी बिजनेस चैनल सीएनबीसी 18 की खबर के मुताबिक सूत्र बता रहे हैं कि केंद्र सरकार ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने को लेकर विचार करने के लिए कहा है। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के लिए कहा गया है।

खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों को वैट घटाने के लिए कहा गया है और राज्य पेट्रोल और डीजल पर वैट में करीब 2 रुपए की कटौती कर सकते हैं। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 रुपए की कटौती कर सकती हैं। खबर के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में 4-5 रुपए की कटौती जरूरी है क्योंकि पेट्रोल के लिए 65 रुपए प्रति लीटर का भाव लगभग जायज भाव लगता है।

हाल के दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से सरकार की किरकिरी हुई थी जिसे देखते हुए मंगलवार शाम को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। आने वाले दिनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और के लिए केंद्र सरकार कदम उठा सकती, अधिकतर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी या एनडीए की सरकारें हैं, ऐसे सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट कटौती की संभावना ज्यादा बढ़ गई है।

मंगलवार को एक्साइज में कटौती के बाद देशभर के शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज इस तरह से हैं….

शहर पेट्रोल का भाव(रु/ली) डीजल का भाव(रु/ली)
दिल्ली 68.38 56.89
कोलकाता 71.16 59.55
मुंबई 77.51 60.43
चेन्नई 70.85 59.89
फरीदाबाद 68.59 57.38
गुरुग्राम 68.35 57.16
नोएडा 70.97 58.25
गाजियाबाद 70.85 58.14
अंबाला 67.97 56.79
देहरादून 71.42 58.91
भोपाल 74.72 63.19
चंडीगढ़ 68.52 57.70
जयपुर 70.09 60.88
लखनऊ 70.92 58.23
पटना 72.74 60.52

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement