Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रविवार को भी जारी रही पेट्रोल के दामों में कटौती, डीजल घटकर 73.36 रुपये लीटर हुआ

रविवार को भी जारी रही पेट्रोल के दामों में कटौती, डीजल घटकर 73.36 रुपये लीटर हुआ

कुछ समय पहले तक पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान जनता को अब राहत मिलने लगी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 04, 2018 8:05 IST
Fuel prices slashed: Petrol at Rs 78.78 per litre in Delhi and diesel at Rs 73.36 per litre | PTI Fi- India TV Paisa

Fuel prices slashed: Petrol at Rs 78.78 per litre in Delhi and diesel at Rs 73.36 per litre | PTI File

नई दिल्ली: कुछ समय पहले तक पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान जनता को अब राहत मिलने लगी है। पेट्रोल के दामों में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट रविवार को भी जारी रही। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे घटकर 78.78 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल के दाम में भी 17 पैसे की कटौती हुई और यह 73.36 रुपये प्रति लीटर हो गया। तेल के दामों में लगातार हो रही कटौती ने आम आदमी को काफी राहत दी है।

वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे की कमी दर्ज की गई। अब यहां पेट्रोल 84.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे घटकर 76.88 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध है।  शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई थी। इसके बाद देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.99 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। वहीं डीजल की कीमत में शनिवार को 11 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी और यह 73.53 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आने वाली कमी के चलते आगे और राहत मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों में रुपये की कीमत में भी सुधार आया है और इन दोनों कारणों के चलते तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगी है। पिछले महीने 4 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चली गई थीं, जिसके बाद केंद्र सरकार ने तेल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। 

पेट्रोल और डीजल पर वैट में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और एक रुपये प्रति लीटर की कटौती का भार तेल विपणन कंपनियों को उठाने को कहा गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement