नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमत स्थिर रही। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 89.80 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 12 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 82.44 रुपए हो गया। वहीं डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन कोई वृद्धि नहीं हुई। डीजल की कीमतें 73.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर हैं।
मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को पेट्रोल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। शनिवार को पेट्रोल की कीमत मुंबई में 89.80 रुपए प्रति लीटर हो गई। जबकि डीजल के दामों में मुंबई में भी कोई इजाफा नहीं हुआ। यहां डीजल 78.42 रुपए प्रति लीटर की दर पर स्थिर रहा।