नई दिल्ली। फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरण जल्दी ही सस्ते हो सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सरकार इन सभी उपकरणों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर सकती है, GST काउंसिल की अगली बैठक में इस तरह की तमाम वस्तुओं पर टैक्स घटाने को लेकर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है।
अंग्रेजी समाचार पत्र ईटी की खबर के मुताबिक मामले से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि घरेलू उपकरण मार्केट में मांग बढ़ाने के लिए सरकार इनपर टैक्स घटाने को लेकर विचार कर रही है। वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की पिछली बैठक में संकेत दिए गए थे कि आने वाले समय में कुछ और वस्तुओं पर GST घटाया जा सकता है। सरकार सिर्फ लग्जरी वस्तुओं को ही 28 फीसदी टैक्स के स्लैब में रखने की पक्षधर है।
GST काउंसिल ने 10 नवंबर को 176 वस्तुओं पर GST की दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की घोषणा की थी और 2 वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 12 फीसदी किया गया था। इसके अलावा रेस्टोरेंट सेवाओं सहित कुछएक वस्तुओं पर टैक्स को घटाकर 5 फीसदी किया गया था। यह कटौती 15 नवंबर से लागू हो चुकी है