Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गाय सॉरमैन ने कहा-नोटबंदी है सफल राजनीतिक तख्तापलट, नहीं हुआ भ्रष्टाचार का सफाया

फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गाय सॉरमैन ने कहा-नोटबंदी है सफल राजनीतिक तख्तापलट, नहीं हुआ भ्रष्टाचार का सफाया

विश्व प्रसिद्ध फ्रांसीसी अर्थशास्त्र गाय सॉरमैन ने नोटबंदी को सफल राजनीतिक तख्तापलट करार दिया, लेकिन उन्होंने कहा है कि यह भ्रष्टाचार को मिटाने में विफल रही

Ankit Tyagi
Published on: May 25, 2017 8:45 IST
फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गाय सॉरमैन ने कहा-नोटबंदी है सफल राजनीतिक तख्तापलट, नहीं हुआ भ्रष्टाचार का सफाया- India TV Paisa
फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गाय सॉरमैन ने कहा-नोटबंदी है सफल राजनीतिक तख्तापलट, नहीं हुआ भ्रष्टाचार का सफाया

नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध फ्रांसीसी अर्थशास्त्र गाय सॉरमैन ने नोटबंदी को सफल राजनीतिक तख्तापलट करार दिया है पर यह भी कहा है कि यह भ्रष्टाचार का समूल सफाया करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने में विफल रही। सॉरमैन का मानना है कि भ्रष्टाचार के सफाए के लिए अभी और कदम उठाए जाने की जरूरत है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन, जाली नोट और भ्रष्टाचार पर एक बड़े प्रहार के तहत पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को अमान्य करार करने की घोषणा की थी। यह भी पढ़े:  #ModiGoverment3Saal: मोदी के राज में विदेशी निवेशकों पर भारी पड़े घरेलू निवेशक, अब यहां है बड़े कमाई के मौके

सॉरमैन ने एक साक्षात्कार में  कहा

नोटबंदी एक सफल राजनीतिक तख्तापलट था जिसकी बहुसंख्यक भारतीयों ने सराहना की। सरकार ने दिखाया किया कि वह भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर है।

भ्रष्टाचार नहीं रुका

सॉरमैन ने कहा, इसी के साथ उसने वाणिज्यि लेन-देन को बाधित किया है तथा बड़े स्तर पर अर्थव्यवस्था की गति धीमी कर दी । लेकिन क्या इसने भ्रष्टाचार रोका? वाकई नहीं। यह भी पढ़े: फ्रांस के अर्थशास्‍त्री ने कहा, मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों को दिया सही संदेश

अत्यधिक विनियमन के खिलाफ कदम उठा नहीं पायी सरकार

नोटबंदी के पश्चात राजग सरकार ने कई स्थानीय निकायों और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव जीता। सॉरमैन ने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार की मूल वजह यानी अत्यधिक विनियमन के खिलाफ कदम उठा नहीं पायी यानी, इन विनियमों की वजह से किसी भी स्तर पर नौकरशाहों को अदम्य ताकत मिल जाती है।

मोदी सरकार के इन कदमों को सराहा

उन्होंने मोदी सरकार की इस समझ के लिए सराहना कि वृद्धि को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका भारतीय उद्यमियों, बड़ी कंपनियों और नये एवं छोटे पूंजीपतियों को कल्पना एवं नवोन्मेष की आजादी देना है। हालांकि उनका कहना था कि बुनियादी ढांचे की कमी, लालफीताशाही, भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय नौकरशाही से मदद नहीं मिलती। यह भी पढ़े #ModiGovernment3Saal: मोदी राज में निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, चुनिंदा शेयरों में बनेगा पैसा

‘मोदी राजनीतिक फायदा ज्यादा उठाते है’

उन्होंने कहा, कभी कभी मोदी अर्थव्यवस्था को अनुमान के हिसाब मदद पहुंचाने के बजाय राजनीतिक और प्रतीकात्मक लाभ लेने में ज्यादा रूचि लेते हुए जान पड़ते हैं।यह भी पढ़े: #ModiGoverment3Saal: मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख

फ्रांसीसी अर्थशास्त्र गाय सॉरमैन

इकोनोमिक्स डज नॉट लाइ: ए डिफेंस ऑफ फ्री मार्केट इन टाईम ऑफ क्राइससि समेत कई किताबें लिख चुके इन फ्रांसीसी अर्थशास्त्री ने कहा, खेल के नये नियमों के हिसाब से भ्रष्टाचार के तौर तरीके बदले गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement