Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की डिलिवरी कल से होगी शुरू, पहले चरण में 5,000 लोगों को मिलेगा मोबाइल

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की डिलिवरी कल से होगी शुरू, पहले चरण में 5,000 लोगों को मिलेगा मोबाइल

सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से चर्चा में आई रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से ‘फ्रीडम 251’ फोन की डिलिवरी शुरू करेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated : July 07, 2016 18:14 IST
सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की डिलिवरी कल से होगी शुरू, पहले चरण में 5,000 लोगों को मिलेगा मोबाइल
सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की डिलिवरी कल से होगी शुरू, पहले चरण में 5,000 लोगों को मिलेगा मोबाइल

नई दिल्ली। कुछ महीने पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से चर्चा में आई रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से ‘फ्रीडम 251’ फोन की डिलिवरी शुरू करेगी। रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने आज अन्य उत्पाद पेश करते हुए कहा, हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी शुरू करेंगे। उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रुपए प्रति इकाई की कीमत पर दो लाख स्मार्टफोन बेचने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी।

गोयल ने दावा कि करीब 30,000 ग्राहकों ने गड़बड़ी के बावजूद फोन के लिए बुकिंग की वहीं 7 करोड़ लोगों ने इसके लिए साइंनअप किया था। हालांकि बाद में सरकारी एजेंसियों की गहरी निगरानी के मद्देनजर कंपनी ने इस उत्पाद को वापस ले लिया और लोगों का पैसा लौटा दिया। बाद में कंपनी ने कहा कि जिन लोगों ने फोन के लिए ऑर्डर दिया है उन्हें डिलिवरी पर नकद प्राप्ति पर यह फोन दिया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए इस फोन को

smartphone at 251

unnamed (3)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (11)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (8)   IndiaTV Paisa

Capture3 (6)   IndiaTV Paisa

Capture5 (6)   IndiaTV Paisa

Untitled-2 (8)   IndiaTV Paisa

फोन की लागत के बारे में गोयल ने दावा किया इसकी कीमतों को नीचे रखने के लिए मोबाइल एप्लिकेशंस भारती सॉफ्टबैंक के उद्यम हाइक मैसेंजर से गठजोड़ किया गया है। कंपनी ने इस मौके पर 699 से 999 रुपए की कीमत के चार नए फीचर फोन और 3,999 से 4,449 रुपए की कीमत वाले दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं। कंपनी द्वारा पेश अन्य उत्पादों में 9,990 रुपए में एलईडी टीवी भी शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement