Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Freedom 251 पर फिर संकट, हर फोन में 900 रुपए के घाटे के बाद प्रसिडेंट ने छोड़ी कंपनी

Freedom 251 पर फिर संकट, हर फोन में 900 रुपए के घाटे के बाद प्रसिडेंट ने छोड़ी कंपनी

दुनिया के सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन Freedom 251 की पहली घंटी बजने से पहले रिंगिंग बैल्‍स फिर साइलेंट मोड में चली गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 03, 2016 10:09 IST
Freedom 251 पर फिर संकट, हर फोन में 900 रुपए के घाटे के बाद प्रसिडेंट ने छोड़ी कंपनी- India TV Paisa
Freedom 251 पर फिर संकट, हर फोन में 900 रुपए के घाटे के बाद प्रसिडेंट ने छोड़ी कंपनी

नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन Freedom 251 की पहली घंटी बजने से पहले रिंगिंग बैल्‍स फिर साइलेंट मोड में चली गई है। कंपनी ने पहले 30 जून से फ्रीडम 251 की डिलिवरी की घोषणा की थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी 7 जुलाई से फोन की बिक्री शुरू करेगी। लेकिन भारी घाटे के बीच कंपनी खुद ही बिखर गई है। कंपनी के मैनेजमेंट स्‍तर पर मतभेद के चलते कंपनी के प्रसिडेंट अशोक चड्ढ़ा ने कंपनी छोड़ दी है। सूत्रों के मुताबिक झगडे़ की मुख्‍य वजह कंपनी का भारी घाटा है। फरवरी में फोन की लॉन्‍चिंग के वक्‍त कंपनी का दावा था कि वह प्रत्‍येक फोन पर 31 रुपये का लाभ कमाएगी। लेकिन अब सामने आया है कि उसे हर फोन पर 900 रुपये का नुकसान हो रहा है।

कंपनी पर बढ़ी पैसों की तंगी

खबरों के अनुसार कंपनी को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। एक Freedom 251 फोन पर 1200 रुपये की लागत आ रही है और 251 रुपये में बेचने का मतलब है कि 950 रुपये का घाटा। इसके चलते कंपनी ने अपनी वेबसाइट से फ्रीडम 251 को हटा लिया है। साइट पर दिख रहे बाकी फोन स्‍मार्ट 101 और मास्‍टर व 4यू की भी बिक्री नहीं हो रही है। कंपनी निवेशकों की तलाश में है जो इस प्रोजेक्‍ट के लिए पैसा लगा सके लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।

गहराया संकट

कंपनी के मैनेजमेंट स्‍तर पर भी मतभेद उभर आए हैं। साथ ही कंपनी के 30 से 35 कर्मचारी भी काम छोड़ के चले गए हैं। ताजा झटका अशोक चड्ढ़ा ने दिया है। सूत्रों के अनुसार उनका प्रमोटर मोहित गोयल से वित्‍तीय मामलों को लेकर झगड़ा हो गया था। अब केवल गोयल ही कंपनी चला रहे हैं। अब चड्ढ़ा का कहना है कि वे कभी रिंगिंग बेल्‍स में काम नहीं करते थे। वे केवल परामर्शक के रूप में जुड़े हुए थे।

Freedom 251 के बाद रिंगिंग बेल्‍स जुलाई में लॉन्‍च करेगी सबसे सस्‍ता LED टीवी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement