Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FreeCharge के CEO गोविंद राजन ने दिया इस्‍तीफा, कंपनी में दो साल पूरे होने से पहले ही कहा अलविदा

FreeCharge के CEO गोविंद राजन ने दिया इस्‍तीफा, कंपनी में दो साल पूरे होने से पहले ही कहा अलविदा

डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म FreeCharge के CEO गोविंद राजन ने अपना इस्‍तीफा दे दिया है। कंपनी में आए हुए अभी उन्‍हें दो साल भी पूरे नहीं हुए थे।

Abhishek Shrivastava
Published : February 22, 2017 14:52 IST
FreeCharge के CEO गोविंद राजन ने दिया इस्‍तीफा, कंपनी में दो साल पूरे होने से पहले ही कहा अलविदा
FreeCharge के CEO गोविंद राजन ने दिया इस्‍तीफा, कंपनी में दो साल पूरे होने से पहले ही कहा अलविदा

नई दिल्‍ली। डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म FreeCharge के CEO गोविंद राजन ने अपना इस्‍तीफा दे दिया है। कंपनी में आए हुए अभी उन्‍हें दो साल भी पूरे नहीं हुए थे। स्‍नैपडील, जो फ्रीचार्ज की मालिकाना कंपनी है, ने इस खबर की पुष्टि की है।

स्‍नैपडील के सह-संस्‍थापक और सीईओ कुणाल बहल ने कहा कि,

गोविंद ने फ्रीचार्ज को आगे बढ़ाने में अविश्‍वसनीय ऊर्जा और ध्‍यान दिया है। उनके द्वारा बनाई गई मजबूत टीम के साथ विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि अपने नए काम में भी वह इसी जुनून के साथ काम करेंगे।

  • राजन ने अगस्‍त 2015 में चीफ ऑपरेटिंग ऑफि‍सर (COO) के रूप में फ्रीचार्ज को ज्‍वॉइन किया था।
  • इससे पहले वह भारती एयरटेल में कार्यकारी की भूमिका निभा रहे थे।
  • पिछले साल मई में उन्‍हें प्रमोट कर फ्रीचार्ज का सीईओ बनाया गया था।
  • स्‍पैनडील ने अप्रैल 2015 में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया था।
  • यह खबर ऐसे समय आई है जब सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी अपनी लागत को अनुकूल बनाने के लिए रास्‍ते तलाश रही है।
  • सूत्रों के मुताबिक कंपनी अगले कुछ दिनों में 600 कर्मचारियों को भी हटाने वाली है।
  • जेसन कोठारी अब फ्रीचार्ज का बिजनेस ऑपरेशन देखेंगे।
  • कोठारी हाउसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीईओ हैं और उन्‍होंने पिछले महीने ही स्‍नैपडील को चीफ स्‍ट्रेट्जी एंड इन्‍वेस्‍टमेंट ऑफि‍सर के रूप में  ज्‍वॉइन किया है।
  • पिछले साल मई में स्‍नैपडील के प्रोडक्‍ट प्रमुख आनंद चंद्रशेखरन ने इस्‍तीफा दिया था और बाद में उन्‍होंने फेसबुक में हेड ऑफ प्‍लेटफॉर्म और प्रोडक्‍ट पार्टनशिप की जिम्‍मेदारी संभाली।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement