Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चार दिनों में FPI ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 2,000 करोड़, US में राष्‍ट्रपति चुनाव बना बड़ी वजह

चार दिनों में FPI ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 2,000 करोड़, US में राष्‍ट्रपति चुनाव बना बड़ी वजह

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता के बीच FPI ने सिर्फ चार कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजार से 2,000 करोड़ रुपए की निकासी की है।

Manish Mishra
Published : November 06, 2016 15:25 IST
चार दिनों में FPI ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 2,000 करोड़, US में राष्‍ट्रपति चुनाव बना बड़ी वजह
चार दिनों में FPI ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 2,000 करोड़, US में राष्‍ट्रपति चुनाव बना बड़ी वजह

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सिर्फ चार कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजार से 2,000 करोड़ रुपए की निकासी की है। इससे पहले FPI ने अक्‍टूबर में डेट और इक्विटी मार्केट से 10,306 करोड़ रुपए निकाले थे।

यह भी पढ़ें : डेबिट कार्ड डेटा चोरी मामले पर संसदीय समिति गंभीर, सरकारी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को किया तलब

US में राष्‍ट्रपति से प्रभावित हुआ इंवेस्‍टमेंट सेंटिमेंट

  • कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना जताई जा रही है जिससे निवेशकों की धारणाएं प्रभावित हुई हैं।
  • डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने एक से चार नवंबर के दौरान शेयरों से 1,504 करोड़ रुपए की निकासी की।
  • वहीं इस दौरान उन्होंने डेट मार्केट से शुद्ध रूप से 496 करोड़ रुपए निकाले।
  • इस तरह उनकी कुल निकासी 2,000 करोड़ रुपए के करीब रही।

क्वान्टम एडवाइजर्स के फिक्स्ड इनकम एवंं अल्टरनेटिव्स प्रमुख अरविंद चारी ने कहा

FPI  की निकासी की प्रमुख वजह अमेरिका में चुनाव नतीजों को लेकर लगातार बढ़ती अनिश्चितता है। इन नतीजों से पहले विदेशी निवेशकों ने कुछ नकदी जुटाने के लिए बिकवाली और मुनाफावसूली की है।

यह भी पढ़ें : समय से पहले हो सकती है 2016 Toyota Fortuner की लॉन्चिंग, ट्रेलब्‍लेजर और एंडेवर को दे सकती है कड़ी टक्‍कर

इस साल अब तक FPI  ने डेट मार्केट से निकाले 4,055 करोड़

  • इस साल अभी तक FPI  ने शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 45,482 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • जबकि डेट मार्केट से उन्‍होंने 4,055 करोड़ रुपए निकाले हैं।
  • इस तरह उनका शुद्ध निवेश 41,427 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement