नई दिल्ली। सामान्य से बेहतर मानसून रहने की उम्मीद के चलते भारत में निवेश को लेकर उत्साहित रुख रखने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा जून में अभी तक देश के शेयर बाजार में 4,400 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
इससे पिछले महीन महीनों मार्च-मई के दौरान उन्होंने इस श्रेणी के तहत 32,000 करोड़ निवेश किया था। नवंबर-फरवरी के बीच बाजार से 41,661 करोड़ रुपयों की निकासी के बाद मार्च में FPI ने शुद्ध रूप से इक्विटी शेयरों की खरीदारी की।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार मंत्रिमंडल द्वारा कुछ अहम निर्णय करने, अच्छे मानसून के अनुमान, चौथी तिमाही के उत्साहजनक नतीजों और वृहद आर्थिक आंकड़ों के मजबूत रहने के चलते निवेशकों का रख अच्छा बना रहने की उम्मीद है। इसके अलावा निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार आने वाले मानसून सत्र में लंबित पड़े वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को संसद में पारित करा लेगी।
आंकड़ों के अनुसार 16 जून तक एफपीआई ने जहां शेयर बाजारों 4,394 करोड़ रुपयों का निवेश किया है वहीं ऋण बाजार से 1,607 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस प्रकार उनका कुल निवेश 2,787 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजारों में FPI का आकर्षण बरकरार, मई में आया 2,500 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश
यह भी पढ़ें- जीएसटी और अच्छे मानसून का दिखेगा असर, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 8 फीसदी रहने की उम्मीद