Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FPI ने सात कारोबारी सत्रों में किया दो अरब डॉलर का निवेश, GST और सामान्‍य मानसून से हैं उत्‍साहित

FPI ने सात कारोबारी सत्रों में किया दो अरब डॉलर का निवेश, GST और सामान्‍य मानसून से हैं उत्‍साहित

विदेशी निवेशकों ने सामान्य मानसून के अनुमान के बीच बीते सात कारोबारी सत्रों में देश के पूंजी बाजार में लगभग दो अरब डॉलर का निवेश किया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: June 11, 2017 15:24 IST
FPI ने सात कारोबारी सत्रों में किया दो अरब डॉलर का निवेश, GST और सामान्‍य मानसून से हैं उत्‍साहित- India TV Paisa
FPI ने सात कारोबारी सत्रों में किया दो अरब डॉलर का निवेश, GST और सामान्‍य मानसून से हैं उत्‍साहित

नई दिल्‍ली। विदेशी निवेशकों ने ज्यादातर वस्तुओं के लिए जीएसटी दरों को अंतिम रूप दिए जाने व सामान्य मानसून के अनुमान के बीच बीते सात कारोबारी सत्रों में देश के पूंजी बाजार में लगभग दो अरब डॉलर का निवेश किया है।

इससे पहले फरवरी से मई तक चार महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारत में 1.33 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद से उक्त मद में निवेश बढ़ा है। इससे पहले ऐसे निवेशकों ने जनवरी में बाजार से 3,496 करोड़ रुपए की निकासी की थी।

एफपीआई ने मई के कुछ शुरुआती दिनों में भारतीय शेयरों में बिकवाली की थी। लेकिन मई के दूसरे सप्‍ताह में उन्‍होंने दोबारा खरीद शुरू कर दी। इसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि ऐसा अनुमान है कि सरकार 2019 के चुनाव में जाने के लिए अपने कार्यकाल के आखिरी दो सालों में विकास और आर्थिक सुधार को रफ्तार देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement