Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FPI ने दो सप्ताह में पूंजी बाजार में किया 9,700 करोड़ रुपए का निवेश

FPI ने दो सप्ताह में पूंजी बाजार में किया 9,700 करोड़ रुपए का निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने चालू महीने के पहले दो सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजार में 9,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Dharmender Chaudhary
Published : July 17, 2016 17:15 IST
FPI ने दो सप्ताह में पूंजी बाजार में किया 9,700 करोड़ रुपए का निवेश, नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद
FPI ने दो सप्ताह में पूंजी बाजार में किया 9,700 करोड़ रुपए का निवेश, नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने चालू महीने के पहले दो सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजार में 9,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अर्थव्यवस्था के लिए संभावनाओं में सुधार और कंपनियों के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद के बीच यह निवेश हुआ है। दिलचस्प तथ्य यह है कि ज्यादातर निवेश ऋण बाजारों में हुआ है।

जुलाई में निवेश से पहले पिछले दो माह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय पूंजी बाजार से 4,373 करोड़ रुपए निकाले थे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार 1 से 15 जुलाई के दौरान एफपीआई का शेयर बाजारों में शुद्ध निवेश 4,464 करोड़ रुपए रहा, जबकि इस दौरान उन्होंने ऋण बाजारों में 5,304 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस तरह उनका कुल निवेश 9,768 करोड़ रुपए या 1.45 अरब डॉलर रहा। इस साल अभी तक FPI ने शेयर बाजारों में 23,630 करोड़ रुपए का निवेश किया है जबकि उन्होंने ऋण बाजारों से 6,265 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 17,365 करोड़ रुपए रहा है।

एफआईपीबी ने 180 करोड़ रुपए के छह एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी

अंतर मंत्रालयीय निकाय एफआईपीबी ने 180 करोड़ रुपए के करीब के छह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने जयलक्ष्मी फाइनेंस और टर्मरिक विजन सहित छह प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली इस समिति ने 15 प्रस्तावों पर विचार किया।

यह भी पढ़ें- जून में FPI ने शेयर बाजार में 4,400 करोड़ रुपए किया निवेश, बेहतर मानसून से बढ़ा भरोसा

यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजारों में FPI का आकर्षण बरकरार, मई में आया 2,500 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement