Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Hopes For Good: 4 दिन में FPI ने किया Rs. 4,100 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार में तेजी आने की उम्‍मीद

Hopes For Good: 4 दिन में FPI ने किया Rs. 4,100 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार में तेजी आने की उम्‍मीद

एफपीआई ने वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों में 4,100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: March 06, 2016 15:24 IST
Hopes For Good: 4 दिन में FPI ने किया Rs. 4,100 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार में तेजी आने की उम्‍मीद- India TV Paisa
Hopes For Good: 4 दिन में FPI ने किया Rs. 4,100 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार में तेजी आने की उम्‍मीद

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगले माह रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों में 4,100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। हालांकि, विदेशी निवेशकों ने इस दौरान डेट मार्केट में से 746 करोड़ रुपए निकाले भी हैं।

मार्च के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजार में खरीदार बनकर लौटे हैं, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक सुस्ती से आशंकित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पिछले दो महीने से बिकवाल बने रहे और इन्होंने 16,648 करोड़ रुपए की निकासी इन बाजारों से की। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि बजट में राजकोषीय घाटे पर काबू पाने की वचन बद्धता बाजार के लिए सकारात्मक साबित हुई है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई रिकवरी से भी भारतीय बाजार में खरीदारी लौटी है।

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के बुनियादी अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, एफपीआई अन्य बाजारों की तुलना में तेजी से भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसका प्रमाण इस सप्ताह बाजार में उनका निवेश है। वैश्विक बाजारों में स्थिरता के संकेत और एक अनुशासित आम बजट ने भारतीय बाजार को लाभ की स्थिति में ला दिया है। डिपॉजिटरियों के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक से चार मार्च के दौरान शेयर बाजारों में 4,129 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि इस दौरान उन्होंने डेट मार्केट से 747 करोड़ रुपए की निकासी की, जिससे शुद्ध प्रवाह 3,382 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले, एफपीआई ने जनवरी में शेयर बाजारों से 11,126 करोड़ रुपए और फरवरी में 5,521 करोड़ रुपए की निकासी की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement