Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राजकोषीय घाटा बढ़ने से विदेशी निवेशक हुए निराश, दिसंबर में FPI ने शेयर बाजार से निकाले 7,300 करोड़ रुपए

राजकोषीय घाटा बढ़ने से विदेशी निवेशक हुए निराश, दिसंबर में FPI ने शेयर बाजार से निकाले 7,300 करोड़ रुपए

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर महीने में शेयर बाजार से 7,300 करोड़ रुपए की निकासी की है। इसके पीछे प्रमुख वजह कच्चे तेल की कीमत बढ़ना और राजकोषीय घाटे के दायरे में वृद्धि होना बताया जा रहा है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: December 25, 2017 15:01 IST
FPI- India TV Paisa
FPI

नई दिल्‍ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर महीने में शेयर बाजार से 7,300 करोड़ रुपए की निकासी की है। इसके पीछे प्रमुख वजह कच्चे तेल की कीमत बढ़ना और राजकोषीय घाटे के दायरे में वृद्धि होना बताया जा रहा है।  

इससे पहले नवंबर में एफपीआई ने 19,728 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो पिछले आठ महीने का उच्चतम स्तर था। इसकी अहम वजह सरकार का सार्वजनिक बैंकों में पूंजी डालने का निर्णय था। साथ ही उसी दौरान विश्व बैंक ने भारत की कारोबार सुगमता रेटिंग में सुधार भी किया था। मार्च के बाद यह सबसे अधिक एफपीआई निवेश था। तब शेयर बाजार में उन्होंने 30,906 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

डिपॉजिटरी डाटा के अनुसार 1-22 दिसंबर के बीच एफपीआई ने शेयर बाजार से 7,300 करोड़ रुपए की निकासी की है। हालांकि इसी अवधि में निवेशकों ने 1,356 करोड़ रुपए ऋण बाजार में निवेश भी किए। मॉर्निंग स्टार इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और राजकोषीय घाटे का दायरा बढ़ने से निवेशकों का रुख थोड़ा सावधानी भरा रहा है। इससे उन्हें क्रिसमस और नए साल से पहले मुनाफा वसूली का अच्छा मौका मिला, जिसके चलते उन्होंने निकासी की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement