Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनवरी में FPI ने किए 22,000 करोड़ रुपए निवेश, LTCG टैक्‍स का नहीं होगा ज्‍यादा असर

जनवरी में FPI ने किए 22,000 करोड़ रुपए निवेश, LTCG टैक्‍स का नहीं होगा ज्‍यादा असर

बेहतर आय की उम्मीदों के चलते विदेशी निवेशकों ने घरेलू पूंजी बाजार में जनवरी में 3.5 अरब डॉलर (तकरीबन 22,000 करोड़ रुपए से अधिक) का निवेश किया है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : February 04, 2018 11:39 IST
FPI
FPI

नई दिल्ली। बेहतर आय की उम्मीदों के चलते विदेशी निवेशकों ने घरेलू पूंजी बाजार में जनवरी में 3.5 अरब डॉलर (तकरीबन 22,000 करोड़ रुपए से अधिक) का निवेश किया है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के वरिष्ठ आकलन प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि शेयरों में निवेश पर नया कर लगाए जाने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का निवेश लघु अवधि के लिए प्रभावित हो सकता है लेकिन दीर्घावधि में यह सकारात्मक दिखता है। 

डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में एफपीआई ने 13,781 करोड़ रुपए शेयर बाजार में और 8,473 करोड़ रुपए ऋण बाजार में निवेश किए हैं। इस प्रकार उनका कुल निवेश 22,254 करोड़ रुपए रहा। हालांकि इससे पहले दिसंबर के महीने में शेयर और ऋण बाजार में कुल मिलाकर एफपीआई ने 3,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की निकासी की थी। 

ऑनलाइन निवेश मंच ‘ग्रो’ के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने बताया कि जनवरी में ज्यादा निवेश होना आम बात है क्योंकि नई राजकोषीय बहियों में खरीद दिखाई जाती है। इसके अलावा दूसरी वजह वृद्धि आधारित 2018-19 के बजट में बेहतर आय की उम्मीदों से भी निवेश बढ़ा है। 

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए 2018-19 के बजट में दीर्घावधि पूंजीगत लाभ (एक लाख रुपए से अधिक होने पर) पर 10 प्रतिशत का कर शुरू किया गया है। इसके अलावा शेयर बाजार उन्मुखी म्यूचुअल फंड में होने वाली वितरण आय पर भी 10 प्रतिशत कर लगाया गया है।  पूरे वर्ष 2017 में एफपीआई ने शेयर और ऋण बाजार में कुल मिलाकर दो लाख करोड़ रुपए निवेश किए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement