Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSE-200 कंपनियों में घटी FPI की हिस्सेदारी, मोबिक्विक करेगी 300 करोड़ रुपए का निवेश

BSE-200 कंपनियों में घटी FPI की हिस्सेदारी, मोबिक्विक करेगी 300 करोड़ रुपए का निवेश

FPI की BSE-200 कंपनियों में हिस्सेदारी अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 305 अरब डॉलर रह गई। एफपीआई ने टेक, कंज्‍यूमर और फार्मा सेक्‍टर में भारी बिकवाली की।

Abhishek Shrivastava
Published : February 23, 2017 17:24 IST
BSE-200 कंपनियों में घटी FPI की हिस्सेदारी, मोबिक्विक करेगी 300 करोड़ रुपए का निवेश
BSE-200 कंपनियों में घटी FPI की हिस्सेदारी, मोबिक्विक करेगी 300 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्‍ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की BSE-200 कंपनियों में हिस्सेदारी अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 305 अरब डॉलर रह गई। एफपीआई ने इस दौरान टेक्‍नोलॉजी, कंज्‍यूमर और फार्मा सेक्‍टर की कंपनियों में भारी बिकवाली की।

  • कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर तिमाही में बीएसई-200 कंपनियों में एफपीआई का स्वामित्व 337 अरब डॉलर था।
  • प्रतिशत के हिसाब से उक्त सूचकांक में एफपीआई की धारिता एडीआर व जीडीआर सहित 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में घटकर 24.2 प्रतिशत रह गई, जो कि पूर्व तिमाही में 25 प्रतिशत थी।

व्यापार वृद्धि के लिए 300 करोड़ रुपए निवेश करेगी मोबिक्विक 

मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने आज कहा कि वह अपने परिचालन विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी 2017 में अपने यूजर्स बेस को मौजूदा पांच करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करना चाहती है।

  • कंपनी के बयान में कहा गया है कि यूजर्स बेस में बढोतरी से कंपनी के सालाना ग्रॉस मर्केंटाइल वैल्‍यू (जीएमवी) में भी वृद्धि होगी।
  • यह साल के आखिर तक 10 अरब डॉलर हो जाएगा, जो कि इस समय दो अरब डॉलर है।
  • मोबिक्विक की सह संस्थापक उपासना टाकू ने कहा, हम अपने यूजर्स बेस को इस साल के आखिर तक 15 करोड़ करना चाहते हैं और 10 अरब डॉलर जीएमवी का लक्ष्य रख रहे हैं।
  • कंपनी इस लक्ष्य को पाने के लिए 300 करोड़ रुपए निवेश करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement