Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मिस्त्री को हटाने के लिए अगले सप्ताह फैसला करेंगी टाटा समूह की चार कंपनियां, EGM पर होगी निवेशकों की नजर

मिस्त्री को हटाने के लिए अगले सप्ताह फैसला करेंगी टाटा समूह की चार कंपनियां, EGM पर होगी निवेशकों की नजर

टाटा संस और सारइस मिस्त्री के बीच जारी 'बोर्ड रुम वार' में अगलेे सप्ताह टाटा समूह की 4 कंपनियों में मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने पर फैसला किया जाएगा।

Manish Mishra
Published : December 18, 2016 18:46 IST
मिस्त्री को हटाने के लिए अगले सप्ताह फैसला करेंगी टाटा समूह की चार कंपनियां, EGM पर होगी निवेशकों की नजर
मिस्त्री को हटाने के लिए अगले सप्ताह फैसला करेंगी टाटा समूह की चार कंपनियां, EGM पर होगी निवेशकों की नजर

मुंबई। टाटा संस और समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए सारइस मिस्त्री के बीच जारी ‘बोर्ड रुम वार’ में अगला सप्ताह काफी अहम हो सकता है। इस दौरान टाटा समूह की चार सूचीबद्ध कंपनियों में साइरस मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर समूह की चार कंपनियों की EGM पर होगी।

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते फिर से बैंक करेंगे माल्‍या के किंगफिशर हाउस की नीलामी, अब की बार कम होगा आरक्षित मूल्‍य

20 से 23 दिसंबर के दौरान होना है EGM

  • इंडियन होटेल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL), टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स की अगले सप्ताह क्रमश: 20 से 23 दिसंबर के दौरान EGM होनी है।
  • इसमें मिस्त्री को कंपनियों के निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर मतदान होगा।
  • इसके अलावा समूह की तीन कंपनियों- टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स के शेयरधारक इन कंपनियों के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को भी हटाने के प्रस्ताव पर अपना फैसला करेंगे।
  • नुस्ली वाडिया को कंपनियों के निदेशक मंडल से हटाने का प्रस्ताव टाटा संस ने किया है।
  • IHCL में टाटा संस की 28.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • टाटा संस ने कंपनी के निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री को हटाने का प्रस्ताव किया है।

यह भी पढ़ें : PMGKY के तहत घोषणा को भरना होगा दो पन्‍नों का फॉर्म, धन का स्रोत बताने की नहीं होगी जरूरत

IHCL में इतनी है मिस्‍त्री की हिस्‍सेदारी

  • बंबई शेयर बाजार में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सितंबर 2016 को प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की IHCL में कुल 38.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • एक नॉन-प्रमोटर शेयरधारक LIC के पास 8.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • TCS की EGM में LIC मतदान से अनुपस्थित रही थी।
  • IHCL की 2015-16 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में मिस्त्री की खुद की 1,28,625 शेयरों की हिस्सेदारी है।
  • टाटा स्टील में टाटा संस की 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि प्रवर्तक और प्रमोटर ग्रुप की कुल 31.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • नॉन-प्रमोटर शेयरधारक जैसे LIC के पास कंपनी में 13.62 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • इसी प्रकार टाटा मोटर्स में होल्डिंग कंपनी टाटा संस की 26.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कुल मिलाकर 33 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी में है।
  • LIC की इसमें 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मिस्त्री के पास व्यक्तिगत तौर पर टाटा मोटर्स के 14,500 शेयर हैं।

26 दिसंबर को टाटा पावर के शेयरधारक मिस्‍त्री पर देंगे अपना मत  

समूह की एक अन्य कंपनी टाटा केमिकल्स में टाटा संस की 19.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रमोटरों की कुल मिलाकर प्रमोटर ग्रुप सहित 30.80 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी में है। LIC की इसमें 3.33 प्रतिशत होल्डिंग है। मिस्त्री के पास कंपनी के 16,000 शेयर हैं। इससे अगले वाले सप्ताह में 26 दिसंबर को टाटा पावर के शेयरधारकों को भी मिस्त्री को समूह के निदेशक मंडल से बाहर करने के टाटा संस के प्रस्ताव पर अपना मत देना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement