लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा देने के लिए आज से दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन जन साधारण विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 16 मई से रेलवे 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन जन साधारण विशेष ट्रेन चलाएगा। चार से पांच फेरों में चलने वाली इन ट्रेनों की संरचना में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
यादव ने बताया कि रेल प्रशासन ने निर्णय के तहत 01047 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन जनसाधारण विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16, 23, 30 मई, 6 एवं 13 जून, दिन प्रत्येक सोमवार को 5 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस 15.50 बजे प्रस्थान कर कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल दूसरे दिन खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी से 21.15 बजे चलेगी। औड़िहार से 22.20 बजे, मऊ से 23.10 तीसरे दिन भटनी से 00.20, देवरिया सदर से 00.40 बजे छूटकर गोरखपुर 02.15 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 01048 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन जनसाधारण विशेष गाड़ी गोरखपुर से 18, 25 मई, 01, 08 एवं 15 जून, दिन प्रत्येक बुधवार को 5 फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान देवरिया सदर से 6.00 बजे, भटनी से 6.20 बजे, मऊ से 7.50 बजे, औड़िहार से 8.52 बजे, वाराणसी से 9.40 बजे छूटकर कर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया दूसरे दिन इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 13.45 बजे पहुंचेगी।
ये हैं भारत की 5 सुपर लग्जरी ट्रेन
Luxury train in india
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 18 और एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्णय के तहत 01453 पुणे-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन जनसाधारण विशेष गाड़ी 19, 26 मई, 2 एवं 9 जून, दिन प्रत्येक गुरुवार को 4 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
यह गाड़ी पुणे से 10.45 बजे प्रस्थान कर अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा दूसरे दिन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी से 17.10 बजे, औड़िहार से 17.57 बजे, मऊ से 19.15 बजे, भटनी से 21.00 बजे तथा देवरिया सदर से 21.25 बजे छूटकर गोरखपुर 23.00 बजे पहुंचेगी।
वहीं 01454 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन जनसाधारण विशेष गाड़ी 21, 28 मई, 4 एवं 11 जून, दिन प्रत्येक शनिवार को 4 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
यह गाड़ी गोरखपुर से 8.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 8.55 बजे, भटनी से 9.15 बजे, मऊ से 10.45 बजे, औड़िहार से 12.02 बजे, वाराणसी से 13.35 बजे छूटकर कर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी दूसरे दिन जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमांड, कोपरगांव, तथा अहमदनगर स्टेशनों पर रुकते हुए पुणे 19.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 17 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।