Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC Bank के पूर्व CEO आदित्‍य पुरी को मिली नई जिम्‍मेदारी, Carlyle ग्रुप में बने सीनियर एडवाइजर

HDFC Bank के पूर्व CEO आदित्‍य पुरी को मिली नई जिम्‍मेदारी, Carlyle ग्रुप में बने सीनियर एडवाइजर

कार्लाइल ने अपने एक बयान में कहा कि पुरी उसकी टीम को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में सलाह देंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 02, 2020 11:43 IST
Former HDFC Bank CEO Aditya Puri to join PE major Carlyle as senior advisor- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Former HDFC Bank CEO Aditya Puri to join PE major Carlyle as senior advisor

नई दिल्‍ली। एचडीएफसी बैंक के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी निजी इक्विटी (पीई) क्षेत्र की दिग्ग्ज कंपनी ग्लोबल कार्लाइल के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़ रहे हैं। वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी ने सोमवार को कहा कि पुरी कार्लाइल को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में परामर्श प्रदान करेंगे। पुरी हाल में ही एचडीएफसी बैंक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पुरी को एचडीएफसी बैंक को नीचे से उठाकर देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय जाता है।

कार्लाइल ने अपने एक बयान में कहा कि पुरी उसकी टीम को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में सलाह देंगे। साथ ही वह बदलती बाजार स्थितियों के बारे में भी निर्देशन उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा पुरी कार्लाइल के निवेश पेशेवरों तथा पोर्टफोलिया प्रबंधन टीम को भी परामर्श देंगे।

कार्लाइल एशिया के फाइनेंशियल सेक्‍टर लीड और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुनील कौल ने कहा कि वह पुरी को सिटी बैंक के दिनों से जानते हैं। उन्‍होंने कहा कि वरिष्‍ठ सलाहकार के रूप में पुरी के कद वाला आदमी यदि कार्लाइल के साथ जुड़ता है तो इससे न हमारी फाइनेंशिलय सर्विसेस बल्कि उन सभी क्षेत्रों में भी क्षमता में इजाफा होगा, जहां पुरी के पास बेजोड़ अनुभव है।

 

कार्लाइल ने भारत में एसबीआई कार्ड सहित कई कंपनियों में निवेश किया है। कंपनी ने हाल ही में अजय पिरामल के फार्मास्‍यूटिकल कारोबार में निवेश की घोषणा की है। उसने भारती एयरटेल के डाटासेंटर कारोबार में भी निवेश किया है। आदित्‍य पुरी ने अपने बयान में कहा कि कार्लाइल के ट्रैक रिकॉर्ड से मैं काफी प्रभावित हूं और इसके साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है। कार्लाइल एशिया के मैनेजिंग डायरेक्‍र और चेयरमैन एक्‍सडी यांग ने कहा कि हम नए निवेश अवसरों के लिए पुरी के गहरे अनुभव और संबंधों का पूरा फायदा उठाएंगे।

HDFC Bank के पूर्व CEO आदित्‍य पुरी को मिली नई जिम्‍मेदारी, Carlyle ग्रुप में बने सीनियर एडवाइजर

नई दिल्‍ली। एचडीएफसी बैंक के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी निजी इक्विटी (पीई) क्षेत्र की दिग्ग्ज कंपनी ग्लोबल कार्लाइल के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़ रहे हैं। वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी ने सोमवार को कहा कि पुरी कार्लाइल को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में परामर्श प्रदान करेंगे। पुरी हाल में ही एचडीएफसी बैंक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पुरी को एचडीएफसी बैंक को नीचे से उठाकर देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय जाता है।

कार्लाइल ने अपने एक बयान में कहा कि पुरी उसकी टीम को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में सलाह देंगे। साथ ही वह बदलती बाजार स्थितियों के बारे में भी निर्देशन उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा पुरी कार्लाइल के निवेश पेशेवरों तथा पोर्टफोलिया प्रबंधन टीम को भी परामर्श देंगे।

कार्लाइल एशिया के फाइनेंशियल सेक्‍टर लीड और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुनील कौल ने कहा कि वह पुरी को सिटी बैंक के दिनों से जानते हैं। उन्‍होंने कहा कि वरिष्‍ठ सलाहकार के रूप में पुरी के कद वाला आदमी यदि कार्लाइल के साथ जुड़ता है तो इससे न हमारी फाइनेंशिलय सर्विसेस बल्कि उन सभी क्षेत्रों में भी क्षमता में इजाफा होगा, जहां पुरी के पास बेजोड़ अनुभव है।

कार्लाइल ने भारत में एसबीआई कार्ड सहित कई कंपनियों में निवेश किया है। कंपनी ने हाल ही में अजय पिरामल के फार्मास्‍यूटिकल कारोबार में निवेश की घोषणा की है। उसने भारती एयरटेल के डाटासेंटर कारोबार में भी निवेश किया है। आदित्‍य पुरी ने अपने बयान में कहा कि कार्लाइल के ट्रैक रिकॉर्ड से मैं काफी प्रभावित हूं और इसके साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है। कार्लाइल एशिया के मैनेजिंग डायरेक्‍र और चेयरमैन एक्‍सडी यांग ने कहा कि हम नए निवेश अवसरों के लिए पुरी के गहरे अनुभव और संबंधों का पूरा फायदा उठाएंगे।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement