Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मानसून की उम्‍मीद में चमके शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लगाए 3700 करोड़ रुपए

मानसून की उम्‍मीद में चमके शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लगाए 3700 करोड़ रुपए

मानसून बेहतर रहने की उम्मीद के चलते जून में विदेशी निवेशकों ने देश के शेयर बाजारों में 3,700 करोड़ रुपए का निवेश किया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 03, 2016 13:05 IST
मानसून की उम्‍मीद में चमके शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लगाए 3700 करोड़ रुपए- India TV Paisa
मानसून की उम्‍मीद में चमके शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लगाए 3700 करोड़ रुपए

नयी दिल्ली। मानसून बेहतर रहने की उम्मीद के चलते जून में विदेशी निवेशकों ने देश के शेयर बाजारों में 3,700 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके साथ उनका 2016 में निवेश अब 20,600 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। पिछले तीन महीनों (मार्च-मई) में यह निवेश 32,000 करोड़ रुपए से अधिक रहा था।

मार्च में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) इक्विटी में शुद्ध निवेशक बन कर उभरे जबकि उससे पिछले चार महीनों (नवंबर-फरवरी) में उन्होंने बाजार से 41,661 करोड़ रुपए की निकासी की थी। डिपॉजटरी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने (जून) में एफपीआई ने शेयर बाजारों में 3,713 करोड़ रपये का निवेश किया जबकि इसी अवधि में उन्होंने ऋण बाजार से 6,220 करोड़ रुपयों की निकासी की।

वर्ष 2016 की शुरआत से अब तक एफपीआई ने शेयरों में 20,648 करोड़ रुपए का निवेश किया है जबकि ऋण बाजार से 12,105 करोड़ रुपयों की निकासी की है। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,543 करोड़ रुपए रहा है।

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 2-3 दिन में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में देगा दस्तक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement