मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 11.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.404 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आरबीआई के अनुसार विदेशी मुद्रा संपत्तियां बढ़ने से यह वृद्धि हुई है। पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 16.72 करोड़ रुपए बढ़कर 393.287 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 10.63 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.077 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पौंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त तिमाही में 426.028 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से ही इसमें लगातार कमी दर्ज की जा रही थी। अब तक इसमें 31 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और वह 21.224 अरब डॉलर पर बना रहा, जो 1,478.5 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 36 लाख डॉलर बढ़कर 1.462 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य भी इस दौरान 65 लाख डॉलर बढ़कर 2.640 अरब डॉलर दर्ज किया गया।