Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 363.35 अरब डॉलर हुआ

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 363.35 अरब डॉलर हुआ

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.407 अरब डॉलर बढ़कर 363.351 अरब डॉलर हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published : July 23, 2016 13:33 IST
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 363.35 अरब डॉलर हुआ
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 363.35 अरब डॉलर हुआ

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.407 अरब डॉलर बढ़कर 363.351 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है।

इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.228 अरब डॉलर घटकर 361.943 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए)  1.404 अरब डॉलर बढ़कर 338.897 अरब डॉलर की हो गईं।

डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। स्‍वर्ण आरक्षित भंडार 20.576 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 14 लाख डॉलर बढ़कर 1.485 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 23 लाख डॉलर बढ़कर 2.391 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement