मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.368 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 420.055 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति में बढ़ोतरी होने की वजह से मुद्रा भंडार में यह वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 17.19 करोड़ डॉलर बढ़कर 418.687 अरब डॉलर हो गया था।
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार ने 426.028 अरब डॉलर का सर्वकालिक ऊंचा स्तर छूकर एक रिकॉर्ड बनाया था। तब से इसमें काफी उतार-चढ़ाव बना रहा और अब पिछले काफी समय से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि देखी जा रही है।
समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा संपत्ति, जो समग्र भंडार में एक प्रमुख घटक है, 1.358 अरब डॉलर बढ़कर 392.227 अरब डॉलर पर पहुंच गई। डॉलर में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्रा जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर होता है।
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश का स्वर्ण भंडार इस दौरान बिना किसी बदलाव के 23.021 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार भी 30 लाख डॉलर की वृद्धि के बाद 1.454 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के साथ देश की रिजर्व स्थिति भी 70 लाख डॉलर बढ़कर 3.351 अरब डॉलर हो गई।